Honda City Launch: भारत में सेडान कारों के सेगमेंट में होंडा सिटी की सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में गिनती होती है. इस समय इसके 5 वीं पीढ़ी के मॉडल की बिक्री हो रही है. अब जल्द ही कंपनी इस सेडान को फेसलिफ्ट अपडेट देने वाली है, जिसे अगले महीने 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस कार के बाहरी लुक में कुछ खास बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें ADAS सिस्टम भी मिलने वाला है.


क्या होगा बदलाव?


नई फेसलिफ्ट होंडा सिटी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें एक नए मोडिफाइड ग्रिल और बंपर के साथ नए अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे. अन्य अपडेट के तौर पर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स सहित कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे. फिलहाल मौजूदा होंडा सिटी के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये के बीच है. जबकि इसका स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिटी E-HV वैरिएंट 19.88 लाख रुपये में उपलब्ध है. 


मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स


नई होंडा सिटी में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. इस कार के हाइब्रिड वैरिएंट में ड्राइवर-असिस्टेंस टेक (एडीएएस) 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, होंडा सेंसिंग सूट, लेन-वॉच कैमरा, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में भी ये सभी फीचर्स दिए जा सकते हैं. 


कैसा होगा इंजन?


फेसलिफ़्टेड सिटी में भी इसके मौजूदा इंजन को बरकरार रखा जाएगा. इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, हालांकि अब इसके डीजल इंजन को लाइनअप से हटा दिया गया है. सिटी ई-एचईवी हाइब्रिड में पहले की ही तरह 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसको ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा.


हुंडई वरना से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई वरना से होने वाला है. जिसका न्यू जेनरेशन मॉडल जल्द ही बाजार में आने वाला है. इसमें डिजाइन में कई अपडेट के साथ ADAS सिस्टम जैसा बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- स्कूटर के नंबर के लिए चुकाई इतनी बड़ी कीमत, जितने में आ जाती एक लग्जरी मर्सिडीज कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI