Honda City on Discount: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स इस फरवरी महीने में अपनी फिफ्थ जेनरेशन सिटी सेडान पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट या अतिरिक्त एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस, कस्टमर लॉयल्टी बोनस, होंडा कार एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 72,493 रुपये तक की छूट दे रही है.


तीन वेरिएंट्स में है उपलब्ध


Honda City बाजार में V, VX और ZX जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मौजूद हैं. इस मिड साइज सेडान की एक्स शोरूम कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये के बीच है.


कैसा है इंजन?


होंडा सिटी में पॉवर देने के लिए एक 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 121PS की अधिकतम पॉवर और 145Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड एमटी या सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें 1.5-लीटर i-DTEC DOHC डीजल इंजन अधिकतम 100PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में केवल 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प मिलता है. होंडा सिटी के पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट में 17.8 किमी/लीटर, पेट्रोल सीवीटी ऑटोमैटिक वैरिएंट में 18.4 किमी/लीटर और डीजल मैनुअल वैरिएंट में 24.1 किमी/लीटर का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है. 


होंडा सिटी पर कितनी मिल रही है छूट


होंडा सिटी (एमटी) पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 32,493 रुपये तक की एफओसी एक्सेसरीज, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये तक का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. वहीं इसके सीवीटी मॉडल पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट या 21,643 रुपये तक की एफओसी एक्सेसरीज, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 8,000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 


जल्द लॉन्च होने वाला है फेसलिफ्ट वर्जन


होंडा ने 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस कार को 2 मार्च को लॉन्च किया जाना है. 


हुंडई वरना से होती है टक्कर


इस कार का मुकाबला हुंडई वरना से होता है, जिसमें एक 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलता है. जल्द ही हुंडई इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है.


यह भी पढ़ें :- टाटा की हैरियर, सफारी और नेक्सन के डार्क रेड एडिशन का टीजर हुआ जारी, अगले महीने हो सकती हैं लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI