Honda City Facelift: होंडा मोटर्स ने अपनी सिटी और सिटी हाइब्रिड के फेसलिफ्ट वर्जन को इसी महीने देश में लॉन्च किया है. इसमें बाहरी लुक में कुछ बदलाव के साथ कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. अब यह कार एकमात्र 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 121 पीएस की पावर जेनरेट करता है. साथ ही इसके ई:एचईवी वेरिएंट में पहले जैसा ही 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है. ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं और इसके लिए आप डाउनपेमेंट और ईएमआई की डिटेल जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.  


क्या है कैलकुलेशन?


हम मान लेते हैं कि 10% का डाउन पेमेंट करके कार खरीदी गई. इसके बाद हमने मान लिया कि आपने कार की शेष राशि पर अनुमानित 10% बैंक ब्याज दर के साथ, 5 साल के ईएमआई का प्लान चुना है. इस अवधि या लोन अमाउंट या ईएमआई को आप अपने अनुसार चुन सकते हैं. साथ ही अलग अलग बैंक के आधार पर ब्याज की दर भी अलग हो सकती है.  


कितनी है कीमत?


होंडा सिटी का एंट्री-लेवल एसवी वेरिएंट 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि टॉप रेंज जेडएक्स सीवीटी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 15.97 लाख रुपये है. जिसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 13.25 लाख रुपये से 18.31 लाख रुपये के बीच है.


चुकानी होगी इतनी कीमत?


मान लेते हैं कि आप इस कार के टॉप-एंड ZX CVT वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.97 लाख रुपये है. यदि आप इसके ऑन रोड प्राइस 18.31 लाख रुपये का 10% अमाउंट यानि 1.83 लाख रुपये का भुगतान करते हैं, तो आपको कुल 16.48 रुपये का लोन मिलेगा, जिसके लिए यदि आप 5 साल ईएमआई चुकाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 35,022 रुपये का ईएमआई भुगतान करना होगा. यानि इस तरह आपको इस कार के लिए कुल 21.01 लाख रुपये खर्च करने होंगे. वहीं यदि आप इस कार के निचले वेरिएंट को चुनते हैं और आप 1.30 लाख का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको हर महीने 25,398 रुपये की ईएमआई चुकानी पड़ेगी.


किससे होता है मुकाबला?


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज और न्यू जेनरेशन हुंडई वरना से होता है. नई वरना की जल्द ही लॉन्चिंग होने वाली है, जिसमें 2 पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ ADAS तकनीक का भी अपडेट मिलने वाला है.


यह भी पढ़ें :- कल लॉन्च होने जा रही है न्यू जनरेशन हुंडई वरना, ADAS से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI