BS6 Honda Civic डीजल भारत में हुई लॉन्च, Hyundai Elantra से होगा मुकाबला
हुंडई BS6 Elantra डीजल को कड़ी टक्कर देने के लिए होंडा ने भारत में अपनी एक्जिक्यूटिव सेडान सिविक का BS-6 डीजल वेरिएंट लॉन्च किया है.
नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया (HCIL) ने भारत में अपनी एक्जिक्यूटिव सेडान 10th जेनेरेशन सिविक का BS-6 डीजल वेरिएंट लॉन्च किया है. पिछले साल मार्च में होंडा सिविक का पेट्रोल वेरिएंट BS-6 के साथ लॉन्च किया गया था. आइये जानते हैं नई सिविक डीजल की कीमत और इसके इंजन के बारे में.
BS-6 Honda Civic डीजल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:
- Civic Diese VX MT: 20,74,900 रुपये
- Civic Diese ZX MT: Rs 22,34,900 रुपये
इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं सेल्स, राजेश गोयल ने कहा कि होंडा भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट और एडवांस पर्यावरण अनुकूल तकनीकों को लाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी लोकप्रिय सेडान होंडा सिविक के BS-6 डीजल वेरिएंट की शुरुआत के साथ, हमारी पूरी सेडान श्रंखला हमारे सम्मानित ग्राहकों की मांग पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों की पसंद की पेशकश करेगी. डीज़ल सिविक मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और यह एक शानदार ड्राइविंग अनुभव की तलाश कर रहे ग्राहकों को आकर्षित करेगा.
इंजन की बात करें तो सिविक में BS-6 अर्थ ड्रीम टेक्नोलॉजी वाला 1.6 ली i-DTEC टर्बो डीजल इंजन लागा है जोकि 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. नई सिविक BS-6 का डीजल वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स ग्रेड में उपलब्ध होगा. यह कार 23.9 किमी/लीटर की मिलेज देती है.
फीचर्स की बात करें तो नई सिविक एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और 17.7 सेमी डिजिटल टीएफटी मीटर के साथ 17.7 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी फॉग लैम्प्स और एलईडी टेल लैम्प्स मिलते हैं.इसके अलावा इसमें 17 इंच एलॉय व्हील्स, पुश स्टार्ट, स्मार्ट एंट्री, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी -एंगल रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.फेस्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, EBD, ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.
हुंडई की इस कार से होगा मुकाबला
हुंडई ने भी हाल ही में अपनी एक्जिक्यूटिव सेडान कार Elantra का BS6 डीजल मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी ने BS6 Hyundai Elantra डीजल दो वेरियंट SX MT और SX (O) AT में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 18.70 लाख और 20.65 लाख रुपये रखी गई है.
हुंडई Elantra डीजल में BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर इंजन दिया है जोकि 113 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके Elantra SX MT वेरियंट में 6-स्पीड मैन्युअल और Elantra SX (O) AT वेरियंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए हैं.
यह भी पढ़ें