Honda Electric Scooter: होंडा लाने वाली है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 23 जनवरी को हो सकता है लॉन्च
कुछ रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर मॉडल एक्टिवा को ही इलेक्ट्रिक अवतार में लाने वाली है. जो कि भारतीय बाजार में टीवीएस आई क्यूब, एथर 450एक्स जैसे स्कूटर्स को टक्कर दे सकता है.
![Honda Electric Scooter: होंडा लाने वाली है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 23 जनवरी को हो सकता है लॉन्च Honda Electric Scooter Honda motorcycle and scooter India would be launch in India on January 23rd Honda Electric Scooter: होंडा लाने वाली है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 23 जनवरी को हो सकता है लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/b7799a970a500eaa91fad649660d44731673168275269456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda Activa Electric: टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कुछ समय पहले ग्लोबल लेवल पर अपने 10 से इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने के प्लान का खुलासा किया था, जिस योजना के लिए कंपनी ने 2025 तक का समय निर्धारित किया है. साथ ही कंपनी ने यह खुलासा किया है कि वह एशिया, जापान और यूरोप के लिए दो नए कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को तैयार कर रही है. जिसमें में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में लॉन्चिंग 23 जनवरी को को कर सकती है.
23 जनवरी को होगी लॉन्च
कंपनी ने मीडिया को 23 जनवरी, 2023 के लिए 'ब्लॉक योर डेट' का इन्विटेशन दिया है. इस इन्विटेशन में "गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट" टैगलाइन और फ्यूचर मीट प्रेजेंट की एक इमेज भी है. इस स्कूटर के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि इसमें स्वैपेबल बैटरी मिलने की उम्मीद है.
हो सकता है एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर मॉडल एक्टिवा को ही इलेक्ट्रिक अवतार में लाने वाली है. जो कि भारतीय बाजार में टीवीएस आई क्यूब, एथर 450एक्स जैसे स्कूटर्स को टक्कर दे सकता है.
शुरू किया है बैटरी स्वैप सर्विस
कुछ समय पहले ही कंपनी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) की साझेदारी के साथ के अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के सहायक सब ब्रांड होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने देश में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करेगी. इनका प्रयोग इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए किया जा सकेगा. बाद में यह सेवा टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में कंपनी ने अपने वाहनों के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में ही सभी पार्ट्स का निर्माण करेगी. जिससे इसकी कीमत भी काफी आकर्षक हो जाएगी और बैटरी स्वैपिंग से रेंज की चिंता नहीं रहेगी.
एथर 450 एक्स की होगी टक्कर
एथर 450X Gen 3 में 6.2kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 3.7kWh के लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है. इस स्कूटर में 105km की रेंज मिलती है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1लाख 37 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें :- ओला ने लॉन्च किया S1 और S1 Pro का गेरुआ एडिशन, मिलेंगे 5 नए कलर ऑप्शंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)