Honda e:ny1 EV: होंडा की इलेक्ट्रिक कार से उठ गया पर्दा, इन गाड़ियों से करेगी 2-2 हाथ
Honda Electric SUV: होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टेस्ला और हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा.
Honda Electric Car: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई:एनवाई1 को ग्लोबली पेश कर दिया. जिसे नए ई:एन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. कंपनी के मुताबिक, इस प्लेटफार्म को तीन यूएसपी के साथ तैयार किया गया है, जिसमें लो सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी, डेडिकेटेड हाई रिजिडिटी बॉडी स्ट्रक्चर और अंडर फ्लोर एरोडाइनेमिक्स है.
डिजाइन
ये ई:एन आर्किटेक्चर फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफार्म पर आधारित है. होंडा के मुताबिक नया ई:एनवाई1 का चेसिस काफी मजबूत है. जिसके लिए उच्च क्वालिटी की स्टील का यूज किया गया है. वहीं इसकी डिजाइन की बात करें तो, ये एचआर-वी से मिलता-जुलता हुआ है. इसके अलावा इसमें क्लोज्ड ग्रिल के साथ स्लीक एलईडी हैडलैंप्स और एक नयी डिजाइन वाला बंपर, वाइट थीम के साथ लोगो और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
केबिन फीचर्स
होंडा की इस नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो, इसमें एचआर-वी जैसा ही डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है. इसके साथ-साथ 15.1 इंच वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी कलर एम्बियंट लाइटिंग के साथ थ्री स्पोक व्हील स्टीयरिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऐपल कार प्ले/एंड्राइड सिस्टम लैदर अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्यूल जोन एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
पावर पैक और रेंज
नयी ई:एनवाई1 इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिए गए पावर पैक की बात करें तो, इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 68.8 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. जो इसे 201Bhp की पावर और 310NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं कंपनी अपनी इस एसयूवी के लिए सिंगल चार्ज पर 412 किमी तक की ड्राइविंग रेंज के लिए दावा कर रही है. इसकी बैटरी को केवल 45 मिनट्स में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टेस्ला और हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा.