Honda Elevate SUV: होंडा ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी होंडा एलिवेट को ग्लोवली रिवील कर चुकी है, जिसके त्यहारी सीजन में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. जबकि कई डीलर्स इसके लिए अनऑफिशियली बुकिंग लेना भी शुरू कर चुके हैं.


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, कई डीलर्स के मुताबिक, कंपनी 3 जुलाई 2023 से इस एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर देगी. जिसे ग्राहक 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकेंगे. हालांकि कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसके लिए अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.


होंडा एलिवेट की डिजाइन की बात करें तो, इसमें बड़ी पियानो ब्लैक ग्रिल पतली एलईडी हेडलाइट्स के साथ दी गयी है. इसके अलावा इसमें 17 इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना भी मौजूद है.


वहीं इसके पिछले हिस्से की बात करें तो, इसमें इनवर्टेड एल शेप एलईडी टेल लाइट और दो रेफ्लेक्टर्स के साथ स्किड प्लेट्स भी दी गयी हैं.


होंडा एलिवेट के डाइमेंशन की बात करें तो, ये 4312mm लंबी, 1790mm चौड़ीं, 1650mm ऊंची और 2650mm व्हीलबेस के साथ मौजूद है. इसके अलावा इसमें 458 लीटर्स का बूट स्पेस दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm का है.


होंडा एलिवेट के केबिन फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.25 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन (एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले), सिंगल पेन सनरूफ जैसे तमाम फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें होंडा सेंसिंग एडीएएस सूट भी उपलब्ध है.


एलिवेट एडीएएस फीचर्स से भी लैस है, जिसमें इमरजेंसी ब्रैकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग,ब्लाइंड स्पॉट डिटैक्शन, ऑटो हाई बीम असिस्ट और कोलिजन वार्निंग सिस्टम शामिल है.


होंडा एलिवेट में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, इसमें सिंगल 1.5l 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. जिसे 6 स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.


होंडा एलिवेट को चार वेरिएंट्स में पेश किया जायेगा और कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है.


लॉन्चिंग के बाद होंडा एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जैसी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें- Kia Seltos facelift vs Honda Elevate: किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट या होंडा एलिवेट, एक दूसरे से कितना अलग हैं दोनों एसयूवी, समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI