Discount Offer on Honda Cars: होंडा अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर को जारी रख रही है. इन कारों पर जुलाई 2024 के ऑफर को अगस्त में भी दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट होंडा की सिटी हाईब्रिड पर दिया जा रहा है. इसके अलावा एलीवेट एसयूवी और कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़ पर भी डिस्काउंट ऑफर जारी है. होंडा के इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस शामिल हैं.


होंडा एलीवेट पर डिस्काउंट


होंडा एलीवेट पर 65 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. होंडा ने अप्रैल में इस एसयूवी को अपडेट किया है. इस कार में एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. इस कार पर बेनिफिट्स केवल उन्हीं मॉडल पर दिए जा रहे हैं, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग गाड़ी में अपडेट आने से पहले हो चुकी है. होंडा एलीवेट की एक्स-शोरूम प्राइस 11.91 लाख रुपये से शुरू होकर 16.51 लाख रुपये तक जाती है.


होंडा सिटी हाईब्रिड पर डिस्काउंट ऑफर


होंडा सिटी हाईब्रिड पर 78 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस कार पर कॉम्पलीमेंट्री 3 साल का 20 हजार रुपये का सर्विस पैकेज भी दिया जा रहा है. होंडा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19 लाख रुपये से शुरू होकर 20.55 लाख रुपये तक जाती है.


होंडा अमेज़ पर डिस्काउंट ऑफर


होंडा अमेज़ के VX और एलाइट वेरिएंट्स पर 96 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसके S वेरिएंट पर 76 हजार रुपये के और E वेरिएंट पर 66 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. होंडा अमेज़ की एक्स-शोरूम प्राइस 7,92,800 रुपये से शुरू है.


होंडा सिटी पर डिस्काउंट ऑफर


होंडा सिटी पर 88 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. वहीं इसका अपडेटेड मॉडल भी 68 हजार रुपये के बेनिफिट्स के साथ आया है. होंडा सिटी की एक्स-शोरूम प्राइस 11.82 लाख रुपये से शुरू होकर 16.35 लाख रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें


Citroen Cars: नई Basalt की लॉन्चिंग के साथ C3 और C3 Aircross में आया अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI