Upcoming Electric SUVs: जल्द भारत में आने वाली हैं दो नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी, आपको किसका है इंतजार?
क्रेटा ईवी हाल ही में लॉन्च किए गए अपने फेसलिफ़्टेड आईसीई मॉडल पर बेस्ड होगी, जिसमें समान डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे. हालांकि, इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिटेल्स और फीचर्स मिलेंगे.
Hyundai Creta EV and Honda Elevate EV: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा, और कुछ महीनों पहले ही लॉन्च हुई होंडा एलिवेट, आने वाले सालों में अपने इलेक्ट्रिक अवतार (ईवी) में बाजार में आने को तैयार हैं. क्रेटा ईवी की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और यह 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है, एलिवेट ईवी के अगले 2-3 सालों के अंदर बाजार में आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में महत्वपूर्ण डिटेल्स.
हुंडई क्रेटा ई.वी
क्रेटा ईवी हाल ही में लॉन्च किए गए अपने फेसलिफ़्टेड आईसीई मॉडल पर बेस्ड होगी, जिसमें समान डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे. हालांकि, इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिटेल्स और फीचर्स मिलेंगे. इसके पावरट्रेन के बारे में डिटेल्स अभी भी सामने आ रहे हैं, मीडिया रिपोर्टों में एलएफ केम से प्राप्त 45kWh बैटरी पैक मिलने का संकेत मिला है. इसके इलेक्ट्रिक मोटर को ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी से लिया गया है, जो कि फ्रंट एक्सल पर स्थित होगी, जो 138bhp का पावर आउटपुट और 255Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका मुकाबला अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX से होगा, जो दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आएगी, जिसमें 48kWh और 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा. कुछ ईवी-स्पेसिफिक अपडेट के बावजूद, क्रेटा ईवी का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके आईसीई-मॉडल के समान होने की उम्मीद है.
होंडा एलिवेट ईवी
होंडा एलिवेट ईवी ब्रांड के 'एसीई' (एशियन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक) प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली है, जो 2026 तक बाजार में आएगी. इस पहल के तहत प्रोडक्शन होने वाले वाहन 50 से 70 प्रतिशत तक स्थानीय तौर पर निर्मित होंगे और इसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात की योजना है. कोडनेम DG9D, एलिवेट EV में इसके ICE मॉडल के समान डिजाइन एलिमेंट्स, कंपोनेंट्स और फीचर्स को शेयर करने की उम्मीद है. राजस्थान में होंडा का तापुकारा स्थित प्लांट इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगा.
यह भी पढ़ें -