Honda Elevate Spotted: होंडा मोटर्स भारत में अपनी एलिवेट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. लेकिन अब इस मिड साइज एसयूवी को जापान में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. शायद यह पहली बार है, जब किसी मेड-इन-इंडिया होंडा प्रोडक्ट को कंपनी अपने घरेलू बाजार के लिए टेस्टिंग कर रही है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह कन्फर्म किया है कि होंडा की हर नई कार और एसयूवी अब कंपनी की होंडा सेंसिंग एडीएएस तकनीक से लैस होगी. हाल ही में लॉन्च हुई सिटी फेसलिफ्ट में भी ADAS तकनीक देखने को मिला था. एलीवेट में भी बेस ट्रिम के अलावा सभी वेरिएंट्स में एडीएएस तकनीक मिल सकती है. कंपनी थर्ड जेनरेशन अमेज को भी तैयार कर रही है, जिसमें भी ADAS मिलेगा. होंडा के ADAS सुइट में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.


जापान में देखी गई होंडा एलिवेट


हाल ही में होंडा एलिवेट को जापान में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, यह पूरी तरह से ढकी हुई थी, लेकिन यह भारत में स्पॉट हुए मॉडल के समान दिखती है. इसमें स्लिम हेडलैम्प्स, ग्रिल और फॉग लैंप्स का प्लेसमेंट भारतीय टेस्टिंग मॉडल के समान है. इसमें में रैपराउंड टेल-लाइट भी देखने को मिला, जो टेलगेट तक फैली हुई थी. 


मारुति सुजुकी ने भी अपनी मेड-इन-इंडिया फर्स्ट जनरेशन बलेनो को जापान के लिए  एक्सपोर्ट किया था. यह प्रीमियम हैचबैक पहली बार 2016 में भारत से जापान भेजी गई थी.


होंडा एलिवेट का डिजाइन


अपकमिंग होंडा मिडसाइज एसयूवी फुल एसयूवी लुक्स के साथ आएगी. टॉप-स्पेक वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप मिलने की उम्मीद है, जबकि एंट्री-लेवल और मिड-स्पेक वेरिएंट में स्टैंडर्ड, हैलोजन हेडलैंप मिलने की उम्मीद है. एलिवेट में सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है, जबकि इसके कंपीटीटर जैसे- स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगुन के अलावा अन्य सभी में एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, किआ सेल्टोस में सिंगल-पैन सनरूफ है, जिसे आगामी फेसलिफ्ट मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ के साथ रिप्लेस किया जाएगा. 


पावरट्रेन


एलीवेट केवल 1.5-लीटर, NA पेट्रोल चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें बाद में एक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है.  पेट्रोल इंजन होंडा सिटी के समान होगा, जिसमें 121hp की पॉवर और 145Nm का टार्क मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT का विकल्प मिलता है. 


किससे होगा मुकाबला 


नई एलीवेट को 6 जून को पेश होगी. इसे अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है. इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा. जिसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- बिक्री के मामले बहुत आगे है ये 7-सीटर कार, कीमत भी ज्यादा नही


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI