Honda Elevate SUV: होंडा ने अपनी एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के माइलेज का खुलासा किया है. अगर हम आंकड़ों की बात करें तो मैनुअल के लिए 15.31 किमी/लीटर और सीवीटी ऑटोमैटिक के लिए 16.92 किमी/लीटर तक का माइलेज देखने को मिलेगा. एलिवेट 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आती है, जो 121 bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जबकि ऑप्शन के तौर पर आपको पैडल शिफ्टर्स के साथ CVT ऑटोमेटिक भी है. एलिवेट में 40 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसका सीवीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट यहां मैनुअल की तुलना में ज्यादा बेहतर रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि आप सीवीटी एलिवेट पर फुल टैंक पर 679 किमी की दूरी तय कर सकते हैं. जबकि मैनुअल की रेंज 612 किमी ही है. एलिवेट को इसकी कीमत फेस्टिव सीजन तक मिल जाएगी और आपको इसके लाइन-अप में एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट देखने को मिलेंगे. ये एसयूवी होंडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है. हलांकि ये सेगमेंट पहले से ही कॉम्पिटिटर से भरा हुआ है.


एलिवेट को हाल ही में पेश किया गया था, जिसमें एडीएएस के साथ-साथ सिंगल पेन सनरूफ, होंडा लेनवॉच, क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एंगल वाला रियर व्यू कैमरा, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, आठ-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स से है. इस एसयूवी में 458 लीटर का बूट स्पेस और 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जोकि इस सेगमेंट में सबसे अच्छा है. नई होंडा सिटी के उलट, एलिवेट केवल स्टैंडर्ड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसमें कोई स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं मिलता है. हालाकि, होंडा इसके अलावा भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली ईवी के रूप में कुछ सालों के अंदर ही इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी.


हम जल्द ही होंडा एलिवेट का रिव्यू करेंगे, इसलिए हमारे साथ बने रहें. कंपनी के लिए एलिवेट उनकी अब तक की सबसे खास कार होने का वादा करती है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलैरिटी को देखते हुए घरेलू बाजार में कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनने की ओर बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Car Recall: इस गड़बड़ी के चलते, अपनी गाड़ियों के 87,000 से ज्यादा यूनिट्स रीकॉल करेगी मारुति सुजुकी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI