Honda Elevate: नयी होंडा एलिवेट में किन फीचर्स की होगी भरमार? जान लीजिये
Honda Micro SUV: होंडा अपनी इस माइक्रो एसयूवी को अगस्त या सितंबर में लॉन्च कर सकती है. जिसकी कीमत इस सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने वाली होगी.
Honda Upcoming Micro SUV: होंडा अपनी नयी माइक्रो एसयूवी को 6 जून को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं इस एसयूवी के फीचर्स की लंबी लिस्ट इस कार के बारे में चर्चा का एक विषय बन सकता है, क्योंकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में चल रहे कॉम्पिटिशन में फीचर्स आखिकार एक बड़ा मुद्दा है.
इस कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर हैं, जो एडीएएस फीचर के साथ आती हैं. हुंडई क्रेटा समेत टोयोटा हाईराइडर प्लस और मारुति ग्रैंड विटारा पैनोरमिक सनरूफ के साथ तमाम शानदार फीचर्स के साथ मौजूद हैं. जबकि होंडा भी अपनी इस एसयूवी को अपनी गाड़ियों में दिए जाने वाले तमाम फीचर्स के साथ पेश करेगी. हम सब जानते हैं ये सनरूफ के साथ आएगी, जोकि सिंगल पेन सनरूफ होगी न की पैनोरमिक.
इसके बाद अगर हम फीचर्स की बात करें तो, इसमें डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपरस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सर्विस और वायरलेस ऐपल कार प्ले और एंड्राइड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जायेंगे. इसके अलावा एलिवेट में लेन वाच फीचर के साथ, एक रियर व्यू कैमरा भी दिया जायेगा जो सड़क पर मौजूद ब्लाइंड स्पॉट को दिखाने का काम करेगा. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट में पॉवर्ड हैंड ब्रेक भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इसमें बड़े फीचर के तौर पर एडीएएस भी देखने को मिल सकता है, जिसे होंडा हाल ही में अपनी होंडा सिटी के हाइब्रिड वेरिएंट में पेश कर चुकी है. जिसमें लें कीप असिस्ट, ऑटो एमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, के साथ लो स्पीड फॉलो फंक्शन शामिल हो सकता है और होंडा सिटी की तरह ही एलिवेट के मेनुअल वेरिएंट में हम एडीएएस की उम्मीद कर सकते हैं.
एलिवेट में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, ये कार 1.5l पेट्रोल इंजन जिसके साथ मैनुअल प्लस सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है. होंडा अपनी इस माइक्रो एसयूवी को अगस्त या सितंबर में लॉन्च कर सकती है. जिसकी कीमत इस सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने वाली होगी.
यह भी पढ़ें- Mahindra Thar 5-Door: अब 2024 में होगी महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्चिंग, जानें वजह