Honda Elevate: कौन-कौन से खास फीचर्स के साथ आने वाली है होंडा एलिवेट? जान लीजिये
Upcoming Cars: होंडा एलिवेट में 360 डिग्री कैमरे के क्लियर और बड़े व्यू को देखने के लिए टचस्क्रीन का प्रयोग किया जायेगा, जोकि होंडा की इस एसयूवी में दिया जाने वाला फीचर नया होगा.
Honda Elevate Features: होंडा एलिवेट के आने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं, लेकिन इसकी नई स्पाई फोटोज से इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. ये कार 4 मीटर प्लस एसयूई होगी, जो होंडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है. स्पाई इमेज से इस बात का इशारा करने के लिए काफी हैं, कि इस गाड़ी से किन-किन फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है. इस कार को स्लिम हेडलाइट और दो पोर्शन वाली संभावित ग्रिल के साथ-साथ बॉक्सी डिजाइन में पेश किया जा सकता है. होंडा एलिवेट में एक 360 कैमरा भी देखने को मिलेगा, जिसे फीचर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जा सकता है. साथ ही इस कैमरे को लेन वॉच फीचर के साथ जोड़ा जा सकता है, जिसे कंपनी अपनी होंडा सिटी में पेश कर चुकी है.
360 डिग्री व्यू फीचर से होगी लैस
होंडा एलिवेट में रियर व्यू कैमरा भी मौजूद होगा, जो ड्राइवर्स को अलग-अलग दृश्य दिखने में सक्षम होगा. ताकि कार को आसानी से पार्क किया जा सके. इसके अलावा मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह इसमें एक 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है. साथ ही इसमें अपनी सिबलिंग होंडा सिटी की तरह ही इसमें एडीएएस फंक्शन मौजूद होगा, जिसमें कई फीचर्स भी मिलेंगे. जो इस कार को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने का काम करेंगे.
360 डिग्री कैमरे के क्लियर और बड़े व्यू को देखने के लिए टचस्क्रीन का प्रयोग किया जायेगा, जोकि होंडा की इस एसयूवी में दिया जाने वाला फीचर नया होगा.
होंडा एलिवेट इंजन
इस कार में शुरुआत में केवल 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जिसे बाद में हाइब्रिड विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक सीवीटी ऑप्शन और पैडल शिफ्टर्स के साथ जोड़ा जायेगा.
यह भी पढ़ें- Car Names Meaning: इन गाड़ियों के नाम का मतलब है बहुत खास, जानने के बाद कहेंगे 'वाह क्या बात है'