Honda Elevate: लॉन्च से पहले ही लीक हुई होंडा एलिवेट की वेरिएंट्स डिटेल्स, देखें कीमत और फीचर्स
लॉन्च होने के बाद एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा.
Honda Elevate Variants: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी होंडा ने 21,000 रुपये की टोकन इमाउंट पर अपनी अपकमिंग एलिवेट एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है. वही एलिवेट की कीमतों का खुलासा सितंबर में किया जाएगा. ऑटोकार इंडिया के मुताबिक होंडा एलिवेट चार ट्रिम - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आएगी. यही ट्रिम्स होंडा सिटी सेडान में मिलते हैं. आगे इसके कुछ फीचर्स की भी जानकारी सामने आयी है, चलिए देखते हैं किस वेरिएंट में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा.
होंडा एलिवेट (एसवी)
एलिवेट के बेस एसवी वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल-लैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. हालांकि, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं होने की संभावना है.
होंडा एलिवेट (वी)
वी वेरिएंट में आपको चार स्पीकर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक, रियर-व्यू कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ 8.0 इंच की टचस्क्रीन देखने को मिलेगा. इस ट्रिम में एलिवेट को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा.
होंडा एलिवेट (वीएक्स)
फीचर लोडेड VX वेरिएंट में आपको सिंगल-पेन सनरूफ, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, 7.0-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जर, ऑटो फोल्डिंग विंग जैसी अधिक सुविधाएं मिलेंगी. मिरर, एलईडी फॉग लैंप और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा.
होंडा एलिवेट (जेडएक्स)
फुल फीचर लोडेड टॉप ZX वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, आठ स्पीकर, लेदर ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और ऑटो डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर दिया जाएगा. वहीं एलिवेट में फीनिक्स ऑरेंज कलर ऑप्शन भी मिलेगा, जो सिर्फ इसी ZX में होगा. इसमें डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलेगा.
होंडा एलिवेट पावरट्रेन
एलिवेट में नेचुरली एस्पिरेटेड, चार-सिलेंडर, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पॉवर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑप्शनल 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
किससे होगा मुकाबला?
लॉन्च होने के बाद एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा. वहीं कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम 11 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है.