Elevate vs Creta vs Vitara: एलिवेट के खुलासे के साथ ही होंडा की ये एसयूवी, लाइनअप में पहले से मौजूद हुंडई की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा प्लस और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से मुकाबला कर सकती है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये दोनों गाड़ियां सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसलिए आगे हम एलिवेट के साथ इसकी तुलना करने जा रहे हैं.

  


सबसे बड़ी कौन सी है?


डाइमेंशन की बात करें तो, होंडा एलिवेट की लंबाई 4312mm है. जबकि क्रेटा की लंबाई 4300mm और ग्रैंड विटारा की लंबाई 4345mm है, जो सबसे लंबी है. ग्रैंड विटारा 1795mm की चौड़ाई के साथ सबसे चौड़ी भी है, जबकि एलिवेट और क्रेटा दोनों की चौड़ाई 1790mm है. व्हीलबेस के मामले में, एलिवेट में 2650 मिमी की लंबाई के साथ, सबसे लंबा व्हीलबेस है. इसके बाद क्रेटा में 2610 मिमी और ग्रैंड विटारा में 2600 मिमी है. ग्राउंड क्लीयरेंस भी एक बहुत ही जरुरी चीज है जो एलिवेट एक्सेल में 220 मिमी के बाद, ग्रैंड विटारा में 208 मिमी और क्रेटा में 190 मिमी का है.




किस एसयूवी में सबसे ज्यादा फीचर्स हैं?


बेसिक फीचर्स के तौर पर सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए जाते हैं, लेकिन इसमें कुछ अलग है. एलिवेट ADAS फीचर से लैस है, जो बाकी दोनों में नहीं है. साथ ही इसमें 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन के साथ लेन वॉच फीचर भी है. क्रेटा में भी सामान साइज की टच स्क्रीन है. लेकिन ग्रैंड विटारा में छोटी स्क्रीन है. इसके अलावा, एलिवेट में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर सनरूफ दी गयी है. जबकि क्रेटा और ग्रैंड विटारा दोनों में एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. क्रेटा में पावर्ड हैंडब्रेक प्लस इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट भी है. जबकि ग्रैंड विटारा और क्रेटा दोनों को कूल्ड सीटें मिलती हैं. हालांकि एलिवेट में ये गायब है. एलिवेट में ग्रैंड विटारा की तरह वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है साथ ही 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है, जो बाकी दोनों में नहीं है. बोस ऑडियो सिस्टम के साथ क्रेटा आगे है.


कौन सी एसयूवी है सबसे दमदार?


इस मामले में क्रेटा के पास सबसे ज्यादा इंजन ऑप्शन हैं, जिनमें 115bhp 1.5 पेट्रोल और 115bhp 1.5l डीजल प्लस 140bhp टर्बो पेट्रोल शामिल हैं. वहीं ग्रैंड विटारा में 115 bhp हाइब्रिड और 103 bhp माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है और एलिवेट में 121bhp पेट्रोल 1.5l के साथ अकेला पेट्रोल इंजन मिलता है. एलिवेट मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है. जबकि ग्रैंड विटारा में भी सामान गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है. वहीं क्रेटा तीन तरह के गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.




कीमत


तीनों एसयूवी की कीमत की बात करें तो, ग्रैंड विटारा की कीमत 10.7 लाख रुपये से 19.8 लाख रुपये तक है. वहीं क्रेटा की कीमत 10.8 लाख रुपये से 19.2 लाख रुपये तक है. हम एलिवेट की कीमत की कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद कर रहे हैं. क्योंकि इसमें कोई टर्बो पेट्रोल यूनिट या हाइब्रिड ऑप्शन नहीं दिया गया, लेकिन स्थिति को देखते हुए एलिवेट बाकी दोनों कारों को टक्कर देती हुई दिखाई देती है.




यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Jimny Price: 12.7 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्‍च हुई मारुति सुजुकी 'जिम्नी', जानें टॉप वेरिएंट की क्‍या है प्राइस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI