Honda Motors: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने अपने प्रोडक्शन-स्पेक e:Ny1 का खुलासा कर दिया है. यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसकी बिक्री यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में की जाएगी. यह टॉप ट्रेडिंग ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में होंडा का पहला प्रोडक्ट होगा. कंपनी e:Ny1 को इसी साल इलेक्ट्रिक एसयूवी स्पेस में पेश करेगी. 


कैसी है होंडा e:Ny1


होंडा अपनी नई ई: एनवाई1 के साथ वैश्विक स्तर पर फैमिली ईवी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. यह ग्लोबल मार्केट में 2021 में लॉन्च किए गए एचआर-वी क्रॉसओवर के समान एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो काफी हद तक बाहरी तौर पर एक समान है, लेकिन इसका इंटीरियर बिल्कुल नया है. यह कार एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव, प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म, ई: एन आर्किटेक्चर एफ पर आधारित होगी. होंडा के अनुसार ई: एनवाई1 के बॉडी का 47 प्रतिशत हिस्सा हाई टेंसिल स्टील से बनाया जाएगा, ताकि ईवी में ग्रेविटी के निचले सेंटर और बेहतर संचालन के लिए एडेप्टिव अंडरबॉडी एयरोडायनामिक्स एलिमेंट्स को शामिल किया जा सके. 


पावरट्रेन 


इस कार में 199hp और 310Nm आऊटपुट वाला फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर होस्ट मिलेगा, जो लगभग 8.0 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसका 68.8kWh बैटरी पैक एक सिंगल चार्ज पर  412km तक की रेंज दे सकता है. जानकारी के अनुसार इसे फास्ट चार्जर से 45 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 


डिजाइन


होंडा e:Ny1 काफी हद तक HR-V के समान दिखती है, लेकिन इसे EV के तौर पर कुछ विज़ुअल डिफरेंशियेटर्स मिलते हैं. जैसे इसमें नॉर्मल ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, टि्वक्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए एलॉय व्हील, पीछे की तरफ कनेक्टिंग बैंड के साथ स्लिमर एलईडी टेल लैंप दिया गया है. 


किससे होगा मुकाबला


फिलहाल होंडा e:Ny1 के भारत में आने की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन ग्लोबल मार्केट इस कार का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से हो सकता है, जिसमें 418 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़ें :- इस साल अगस्त में पेश हो सकती है महिंद्रा थार 5-डोर, मारुति जिम्नी से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI