Honda Gold Wing Tour Motorcycle: होंडा सिर्फ किफायती बाइक्स ही नहीं बनाती है बल्कि ऐसी बाइक भी बेचती है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है. यहां हम Honda Gold Wing Tour की बात कर रहे हैं, जिसकी कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस मॉडल से भी ज्यादा है. आइए जानते हैं कि होंडा की इस बाइक में ऐसा भी क्या है जो इसकी कीमत फॉर्च्यूनर के बराबर रखी गई है. 


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले साल इस बाइक को भारत में लॉन्च किया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 39 लाख 70 हजार रुपये है. होंडा इस बाइक को सीबीयू रूट के जरिए भारत में इम्पोर्ट कर बेचती है. आपको इस बाइक को बुक करने के लिए होंडा की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप से कॉन्टैक्ट करना होगा. 


Honda की इस बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स


गोल्ड विंग टूर बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम और 7-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है और राइडिंग, नेविगेशन और ऑडियो जानकारी प्रदान करता है.


एक्सीलेंट एयर प्रोटेक्शन के लिए एक एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो यूएसबी टाइप-सी सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. होंडा की इस बाइक का वजन 390 किलोग्राम है, फिर भी इसे चलाना काफी आसान है. इसमें आपको 21.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है और बाइक की सीट हाइट 745mm है. 


Honda Gold Wing का पावरट्रेन


गोल्ड विंग टूर में एक 1833cc, लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 24 वाल्व, फ्लैट 6-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 124.7bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जोड़ा गया है. इसमें कंफर्टेबल क्रीप फॉरवर्ड और बैक फ़ंक्शन भी शामिल है. इसमें टूर थ्रॉटल-बाय-वायर (टीबीडब्ल्यू) सिस्टम के साथ-साथ चार राइडिंग मोड्स - टूर, स्पोर्ट, इकोनॉमी और रेन मिलता है.


यह भी पढ़ें:-


पैसों का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield की ये 3 शानदार बाइक्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI