Honda Grazia 125 BS6 भारत में हुआ लॉन्च, Yamaha fascino 125 से होगा मुकाबला
होंडा ने अपने 125 स्कूटर Grazia को अब BS6 इंजन और कुछ एडवांस्ड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर का मुकाबला Yamaha Fascino 125 से होगा
नई दिल्ली: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Grazia 125 को अब BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक यह एक एडवांस्ड अर्बन स्कूटर है, और इसमें कई अच्छे फीचर्स शामिल किये गये हैं. आइये जानते हैं नए BS6 Grazia 125 स्कूटर में क्या कुछ नया और खास है.
कीमत और वेरिएंट
होंडा ने नए BS6 Grazia 125 की एक्स शो रूम कीमत 73,336 (स्टैण्डर्ड वर्जन) रुपये रखी है. यह स्कूटर दो वेरिएंट स्टैण्डर्ड और डीलक्स वर्जन में उपलब्ध है. यह स्कूटर 4 बोल्ड कलर्स में उपलब्ध होगा जिसमें Mat Cyber Yellow, Pearl Spartan Red, Pearl Siren Blue और Mat Axis Grey कलर देखने को मिलेंगे. इस हफ्ते से यह बिक्री के लिए डिस्पैच कर दिया जाएगा. कंपनी इस स्कूटर पर 6 साल (3 स्टैण्डर्ड +3 एक्सटेंडेड) की वारंटी दे रही है.
इंजन
इंजन की बात करें तो होंडा के नए BS6 Grazia 125 में 125cc PGM-FI HET (Honda Eco Technology) इंजन लगा है कंपनी ने इस स्कूटर के ग्राउंड क्लीयरेंस को 16mm ज्यादा किया है. बेहतर राइड के लिए इसमें 3-step adjustable rear suspension दिए गये हैं. इसके अलावा असर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है.
नए फीचर्स
नए स्कूटर में नए स्प्लिट LED पोजीशन लैंप दिया है. इसके अलावा इसमें नया टेल लैंप, नयी ग्रैब रेल, ब्लैक एलाय व्हील, पासिंग स्विच, मल्टी फंक्शन स्विच और इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.
Yamaha Fascino 125 से होगा मुकाबला
होंडा ने नए BS6 Grazia 125 का सीधा मुकाबला Yamaha Fascino 125 FI BS6 से है.दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,230 रुपये हो गई है. इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है.
यह भी पढ़ें