Honda ने अपने 125cc स्कूटर Grazia का नया Sports Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 82,564 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. ये कीमत मौजूदा मॉडल से 424 रुपये ज्यादा है. ये स्पोर्ट्स एडिशन दो पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स ब्लैक दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.
डिजाइन और फीचर्स
Honda Grazia Sports Edition के डिजाइन में बदलाव किया गया है. इस स्कूटर में नुकीले हेडलैंप और पोजिशन लैंप दिए गए हैं. स्कूटर में रेसिंग स्ट्रिप्स और लाल-काले रंग का रियर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने इसका अलग लोगो दिया है. इस स्कूटर में मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
Honda Grazia Sports Edition में 124सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 6000rpm पर 8.14bhp की पावर और 5000rpm पर 10.3nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
इन स्कूटर से होगा मुकाबला
Honda Grazia Sports Edition का मुकाबला भारतीय बाजार में Tvs Ntorq 125 Race Edition और Suzuki Burgman Street 125 से होगा. पिछले कुछ समय से भारत में स्कूटर का क्रेज तेजी से बढ़ा है, इसी को देखते हुए कंपनी ने ये स्कूटर लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें
TVS की इस बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर, अब कम कीमत में ला सकेंगे घर
कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, नहीं रहेगी कार सेफ्टी की टेंशन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI