करीब 20 साल पहले आई जापान की ऑटो कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में बंपर सेल की है. कंपनी का दावा है कि उसने अभी तक पांच करोड़ से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेच दिए हैं. होंडा ने 2001 में एक्टिवा के साथ अपनी शुरुआत की थी, जिसने बिक्री के मामले में अपनी अलग पहचान बनाई है. होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बन गया है.
पांच साल में बेचे 2.5 करोड़ वाहन
Honda के मुताबिक कंपनी ने 16 साल में 2.5 करोड़ वाहन बेचे. वहीं अगले 2.5 करोड़ वाहन बेचने में कंपनी को सिर्फ पांच साल से कम का ही समय लगा. होंडा ने पिछले दिनों ये ऐलान किया था कि कंपनी ने Activa स्कूटर की 2.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की सेल कर दी है. इससे साफ जाहिर होता है कि होंडा कि इस कामयाबी के पीछे एक्टिवा का सबसे अहम रोल है.
50 फीसदी बिक्री सिर्फ Activa की
Honda की कुल बिक्री में सिर्फ Activa की बिक्री की हिस्सेदारी 50 फीसदी है. 2.5 करोड़ से ज्यादा बिकने वाला ये देश का पहला स्कूटर भी है. अभी की बात करें तो कंपनी फिलहाल बाजार में इसका 6 जेनरेशन मॉडल सेल कर रही है. भारत में इसका कड़ा मुकाबला हीरो की स्प्लेंडर से होता है क्योंकि ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू- व्हीलर है.
अभी बेचे जा रहे ये मॉडल्स
जापानी कंपनी होंडा फिलहाल भारत में एक्टिवा, होंडा शाइन, होंडा ग्राजिया, होंडा सीबी 350, होंडा सीबीआर, होंडा एक्सब्लेड, होंडा यूनिकॉर्न और होंडा हॉर्नेट जैसे मॉडल्स की सेल कर रहा है. होंडा भारत में अपनी दो डीलरशिप रेडविंग और बिगविंग के जरिए अपने वाहन बेचता है.
ये भी पढ़ें
Bike Maintenance: अगर आपकी बाइक में आ रही हैं ये दिक्कतें, तो आगे आ सकती है बड़ी मुसीबत
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने वाले हो जाएं अलर्ट! अब देना होगा 5 हजार रुपये जुर्माना
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI