Honda Cruiser Bike: इस समय देश में क्रूजर बाइक का सेगमेंट काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. जिसमें अलग अलग क्षमता की कई मोटरसाइकिल्स बाजार में मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है Honda H’ness CB350. जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं. साथ ही आज हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप इसे मात्र 23,000 रूपये के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं. 


Honda H’ness CB350 कीमत 


होंडा के इस क्रूजर बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत 1,98,179 रुपये है. जो कि रजिस्ट्रेशन फीस और इंश्योरेंस के बाद 2,26,056 रूपये की ऑन रोड पड़ती है. कैश में इस बाइक को खरीदने के लिए 2.26 लाख रुपये की आवश्यकता होती है, लेकिन आप इस बाइक को मात्र 23 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बाकी बचे हुए अमाउंट पर लोन मिलेगा.


Honda H’ness CB350 Finance Plan


H’ness CB350 को फाइनेंस पर खरीदने के लिए बैंक आपको 2,03,056 रुपये का लोन  6 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज दर से देगी, जिसके लिए आपको 23,000 रूपये का डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको हर महीने 6,177 रुपये ईएमआई के रूप में देना होगा. 
आइए जानते हैं क्या है इस बाइक की खासियत.


Honda H’ness CB350 DLX का इंजन 


इस बाइक में एक 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 21.07 PS की पावर और 30 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है.


Honda H’ness CB350 का माइलेज


होंडा की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45.8 किलोमीटर तक चल सकती है. यह माइलेज ARAI प्रमाणित है.


Honda H’ness CB350 DLX ब्रेकिंग सिस्टम 


 H’ness बाइक के आगे और पीछे दोनों ही ओर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. साथ ही इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी  दिया गया है.


यह भी पढ़ें :- खरीदना है लंबे रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो इन मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI