नई दिल्ली: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपनी नई Hornet 2.0 को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक अपने पिछले वर्जन की तुलना में काफी नई और फ्रेश नज़र आती है. बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अगर आप भी नई Hornet 2.0 को खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको इस बाइक के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं.
1. कीमत
नई Honda Hornet 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत (गुरुग्राम में) 1,26,345 रुपये है. इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी. सितंबर के पहले हफ्ते से इस बाइक की डिलीवरी शुरू होगी. यह एक प्रीमियम बाइक है. यह बाइक पर्ल इग्निअस, मैट सैन्ग्रिया रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक कलर ऑप्शन में मिलेगी.
2. इंजन
इंजन की बात करें तो नई Hornet 2.0 में नया 184cc HET BS6 PGM-FI इंजन लगा है जोकि 17bhp की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने के लिए बाइक को सिर्फ 11.25 सेकंड्स का समय लगता है.
3. फीचर्स
नई Hornet 2.0 में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जिसमें कई जानकारियां मिलती हैं इसके अलावा इस बाइक में शॉर्प LED हेडलैंप, LED टेल लैंप्स, मस्कलर फ्यूल टैंक, नए एलॉय व्हील्स और इंजन स्टॉप स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इस बाइक में प्रीमियम गोल्ड-फिनिश्ड USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक देखने को मिलते हैं
4. ब्रेकिंग
ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के दोनों व्हील्स में पेटल डिस्क ब्रेक्स की सुविधा मिलती है. साथ ही बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया है.यह बाइक सिंगल-क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है. नई Honda Hornet 2.0 बाइक CBF190R पर बेस्ड है.
5. वारंटी
नई Hornet 2.0 पर 6 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड+3 साल ऑप्शनल स्टैंडर्ड वॉरंटी) मिल रही है. यानी अब आप 6 बिना टेंशन के इस बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इनसे होगा मुकाबला
Hero Xtreme
यह हीरो की काफी पॉपुलर बाइक है, कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया था. Xtreme 160R को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 99,950 रुपये है जबकि इसके ड्यूल ड्यूल डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1,03,500 रुपये है. इस बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
Suzuki Gixxer
यह बाइक काफी लम्बे समय से अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है. Gixxer के BS6 वेरिएंट की कीमत एक्स शो रूम कीमत 1,11,871 रुपये रखी है जबकि Gixxer SF वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत कीमत 1,21,871 रुपये रखी है. इंजन की बात करें तो ने Gixxer और Gixxer SF, दोनों ही बाइक्स में 155cc का इंजन लगा है जो 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क देता है. लेकिन BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद इनके टॉर्क और पावर में हल्की सी गिरावट आई है. दोनों बाइक्स 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI