Honda Hybrid SUV: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स भारत में अपनी दो नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस साल देश में अपनी अमेज वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने वाली है. इस कार को कंपनी भारत सहित कई देशों में लॉन्च करेगी. यह कार 2023 के मध्य तक भारत में लॉन्च की जा सकती है.  


इन कारों से होगा मुकाबला 


इस कार के बारे में अभी तक सभी जानकारियों को गुप्त रखा गया है, और इसे अभी तक भारत या किसी अन्य देश में टेस्टिंग के दौरान नहीं देखा गया है. देश में होंडा की यह नई कार हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, सेल्टोस, टाइगुन, और एस्टर जैसी कारों से मुकाबला करेगी. इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह कार भारतीय बाजार में मौजूद मारूति की ग्रैंड विटारा को भी तगड़ी टक्कर देगी. 


दो सीटिंग लेआउट में आएगी


फिलहाल कंपनी इस सेगमेंट में डब्ल्यूआर-वी की बिक्री करती है, जिसे RDE के नए मानकों के अनुसार अप्रैल 2023 तक बंद करने की तैयारी है. उम्मीद की जा रही है कि नई होंडा एसयूवी 5 और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग लेआउट के साथ बाजार में आएगी. 5-सीटर मॉडल की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी.


कैसा होगा इंजन?


नई हाइब्रिड एसयूवी का नाम "एलिवेट" हो सकता है. इस नए मॉडल में नई पांचवीं पीढ़ी के होंडा सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर i-VTEC NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ के साथ पेश किया जाएगा. इसके केबिन में बिल्कुल नया इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर और स्क्रीन सिस्टम मिलेगा. इसमें 10.2 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडेप्टीव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS मिलेगा. 


ग्रैंड विटारा से होगी टक्कर?


यह कार Grand Vitara को टक्कर देगी. जिसमें 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है. साथ ही इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का भी विकल्प मिलता है. यह कार 27 kmpl का माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो में दिखाई देंगी ये सात नई इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI