Honda Cars: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी अमेज और सिटी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज की कीमत में 4,900 जोकि सॉलिड कलर के लिए, जबकि 6,900 रुपए की बढ़ोतरी मैटेलिक कलर वेरिएंट्स पर की गयी है. वहीं दूसरी तरफ होंडा सिटी कार की कीमत में 7,900 रुपए की बढ़ोतरी की गयी है. 


होंडा अमेज 


कपंनी की तरफ से इस कार की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद, इसकी शुरुआती कीमत 7,09,900 एक्स-शोरूम से लेकर, इसके टॉप वेरिएंट की बिक्री 9,70,900 एक्स-शोरूम तक की कीमत पर होती है. 


अमेज 5 सीटर सेडान कार की बिक्री 5 वेरिएंट में होती है. जिसमें 1.2 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 90 hp की अधिकतम पावर और 110 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. अमेज के MT वेरिएंट को सभी वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जबकि सीवीटी 
को केवल मिड स्पेक और टॉप स्पेक में वेरिएंट में ही खरीदा जा सकता है. 


होंडा सिटी 


होंडा अमेज की तरह ही कंपनी ने अपनी दूसरी सेडान कार, होंडा सिटी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जो एसवी, वी, वीएक्स और जेड एक्स वेरिएंट में मौजूद है. इस कार की कीमत में 5,900 रुपए की बढ़ोतरी की गयी है, जोकि इसके सॉलिड कलर के लिए और 7900 रुपए की बढ़ोतरी मैटेलिक कलर के लिए की गयी है. अब इस कार की शुरुआती कीमत 11,62,900 एक्स-शोरूम कीमत से लेकर, इसके टॉप वेरिएंट की बिक्री 16,01,900 एक्स-शोरूम कीमत पर की जाती है. 
कंपनी अपनी इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ 6 स्पीड एमटी के साथ सीवीटी इंजन भी मौजूद है. 


मौजूदा समय में ये कंपनी भारत में अपने चार मॉडल की बिक्री करती है. जिसमें अमेज, फिफ्थ जेनरेशन सिटी, सिटी हाइब्रिड के साथ हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट भी शामिल है. जिसके चलते कंपनी ने इस समय सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन वाले सेगमेंट मिड साइज एसयूवी में एंट्री कर चुकी है. हालांकि, कंपनी की तरफ से सिटी हाइब्रिड और एलिवेट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी ने किया निंजा ZX-4R के टीजर का खुलासा, अगले हफ्ते होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI