नई दिल्ली: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपनी 110 cc बाइक Livo BS6 को लॉन्च किया है. इस बाइक को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है, साथ ही इसमें चार कलर्स ऑप्शन भी मिलेंगे. कंपनी इस बाइक पर स्पेशल 6-साल की वारंटी पैकेज दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.
इंजन
होंडा की Livo BS6 के इंजन में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वो है इसमें लगा BS6 कम्प्लायंट इंजन, जोकि अब काफी रिफाइंड हो गया है. इस बाइक में BS6, 110cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है. इस बाइक में कंपनी ने साइलेंट-स्टार्ट फीचर शामिल किया है. यह इंजन एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी से लैस है. इस इंजन की पावर और टॉर्क के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी गई है.
कीमत और वेरिएंट
होंडा ने नई Livo BS6 को ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उतारा है. इस बाइक की कीमत 69,422 से शुरू होती है जोकि एक्स शो रूम जयपुर राजस्थान है. इस बाइक में Athletic Blue Metallic, Matte Axis Gray Metallic, Imperial Red Metallic और Black कलर ऑप्शन मिलेंगे.
फीचर्स
होंडा Livo BS6 में नया DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं इसमें सर्विस ड्यू इंडीकेटर और 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन भी दिया है याकि ख़राब रास्तों पर आराम मिल सके. बाइक के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. बाइक की सीट +17mm ज्यादा लंबी कर दी है.
इस बाइक से होगा मुकाबला
होंडा Livo BS6 का मुकाबला Hero passion pro से होगा, यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है.
यह भी पढ़ें
कार चलाते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI