इस तारीख को लॉन्च हो रही होंडा की ये प्रीमियम मोटरसाइकल, इस बाइक को देगी टक्कर
होंडा 30 सितंबर को अपनी प्रीमियम बाइक लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी 300 से 500 CC सेगमेंट की तरफ बढ़ने की तैयारी में है. कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर भी जारी किया है.
जापानी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में अपनी प्रीमियम बाइक लॉन्च करने जा रही है. होंडा की तरफ से एक इनविटेशन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक 30 सितंबर को एक नई बाइक भारतीय बाजार में आने लॉन्च की जाएगी. इस बाइक का टीजर भी जारी किया गया है. जिससे पता चलता है कि ये बाइक काफी हैवी होगी. बाइक का नाम होंडा रेबेल 300 हो सकता है.
500 CC सेगमेंट बढ़ाने की तैयारी में कंपनी होंडा ने हाल ही में Honda Hornet 2.0 लॉन्च की थी. वहीं अब कंपनी 300 से 500 CC सेगमेंट की तरफ बढ़ने की तैयारी में है. होंडा की ये प्रीमियम बाइक भारत के बाजार के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगी. हालांकि यह बाइक विदेशों में बिक्री के लिए पहले अवेलेबल हो सकती है.
रॉयल इनफील्ड को देगी टक्कर कयास लग रहे हैं कि होंडा की आने वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल एक क्रूजर बाइक हो सकती है. कंपनी सीबी 500 एक्स, सीबीआर 500 आर और सीबी 500 एफ के साथ अपनी 500 सीसी रेंज को अपडेट कर चुकी है. होंडा की ये बाइक रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी. जो जल्द ही भारतीय बाजार में दिखने वाली है.
ये भी पढ़ें
इस फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 5 बाइक हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में इजाफा, जानें टॉप 5 ऑप्शंस