Honda अपनी कारों पर दे रही 53,000 रुपये तक का फायदा, जानें किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट
इस नवरात्रि पर Honda अपनी कारों पर 53,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें होंडा सिटी, होंडा अमेज जैसी शानदार कारों पर ऑफर मिल रहे हैं. आइए जानते हैं दूसरी मॉडल्स के ऑफर्स के बारे में.
![Honda अपनी कारों पर दे रही 53,000 रुपये तक का फायदा, जानें किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट Honda is offering benefits of up to Rupees 53,000 on its cars, know how much discount is being available on which model Honda अपनी कारों पर दे रही 53,000 रुपये तक का फायदा, जानें किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/14082623/1-new-honda-city-with-new-features-to-launch-tomorrow-in-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑटो कंपनी Honda इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों के लिए बेहद खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इस महीने कारों पर 53,500 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर पेश जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि नवरात्रि की शुभ अवधि की शुरुआत के साथ ग्राहक 31 अक्टूबर, 2021 तक उसके सभी ऑथराइज्ड डीलरशिप से होंडा कार खरीदते समय कई आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
इन मॉडल्स पर मिल रही छूट
जापानी कार कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर कैश डिस्काउंट, एसेसरीज, लॉयल्टी बोनस और स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट्स के रूप में होंगे. कंपनी 5th जेनरेशन City पर 53,500 रुपये, 4th जेनरेशन City पर 22,000 रुपये तक, Amaze पर 18,000 रुपये तक, WR-V पर 40,100 रुपये तक और Jazz पर 45,900 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर दे रही है.
'ग्राहकों को दे सकें खुशी'
होंडा कार्स इंडिया के सीनिय वाइस प्रेजीडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स ) राजेश गोयल ने कहा, "त्योहार हमें जश्न मनाने का मौका देते हैं और हमारे जीवन में हमेशा एक विशेष स्थान रखते हैं. त्योहारों के इस मौसम में हम होंडा प्रोडक्ट्स की अपनी पूरी सीरीज के लिए शानदार ऑफर और प्रमोशन करने को लेकर खुश हैं ताकि कार खरीद को और अधिक फायदेमंद बनाया जा सके और ग्राहकों को इस समय में बहुत जरूरी खुशी दी जाए."
ये भी पढ़ें
Tata Punch और Altroz में क्या है फर्क? जानें दोनों की कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में
सरकार ने 15 साल पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल की फीस आठ गुना बढ़ाई, अब इतना देना होगा शुल्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)