Two-Wheeler with Airbag: टू-व्हीलर से अलग होने वाले एयरबैग पर काम कर रही होंडा, दुर्घटना के समय राइडर को मिलेगी सुरक्षा
होंडा टू-व्हीलर में एयरबैग देने के मामले में आगे रहा है. कंपनी ने अपने गोल्ड विंग टूरर स्कूटर में फ्रंट एयरबैग पेश किया था, जो एयरबैग के साथ बिक्री किया जाने वाला अभी भी इकलौता दोपहिया वाहन है.
Upcoming Two-Wheeler with Airbag: दिग्गज जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में अपनी के बाइक के लिए पेटेंट फाइल किया है. जिसके मुताबिक, कंपनी एक ऐसी बाइक पर काम कर रही है, जिसमें दुर्घटना के दौरान सुरक्षा देने के लिए बाइक से अलग होने वाला एयरबैग दिया जायेगा. ये एयरबैग बाइक सवार को चारों तरफ से सुरक्षा देने का काम करेगा.
2006 में दिया था पहले टू-व्हीलर में एयरबैग
होंडा टू-व्हीलर में एयरबैग देने के मामले में आगे रहा है. कंपनी ने अपने गोल्ड विंग टूरर स्कूटर में फ्रंट एयरबैग पेश किया था, जो एयरबैग के साथ बिक्री किया जाने वाला अभी भी इकलौता दोपहिया वाहन है. वहीं लगभग डेढ़ दशक बाद भी अन्य कंपनियों की एंट्री देखने को नहीं मिली.
पहले ज्यादा सेफ होगा एयरबैग
हाल ही में होंडा की तरफ से फाइल किये गए पेटेंट के मुताबिक, कंपनी अपने अगले टू-व्हीलर में इसे पहले से और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. कुछ समय पहले कंपनी ने भारत में अपने स्कूटर पर फ्रंट एयरबैग के लिए पेटेंट फाइल किया था, लेकिन अब नए फाइल किये गए पेटेंट के मुताबिक, कंपनी अपने अगले टू-व्हीलर में डिटैचेबल एयरबैग पर काम कर रही है.
ऐसे करेगा काम नया एयरबैग
होंडा की तरफ से पेश किया जाने वाला नया एयरबैग बाइक राइडर को दुर्घटना के समय पूरी तरह से सुरक्षा देने का काम करेगा, जिससे बाइक सवार की छाती और पीठ सुरक्षित रहेगी. बाइक में मौजूद एयरबैग सही से काम करेगा या नहीं इसकी जांच के लिए एक चैक वाल्व का यूज किया जायेगा.
कंपनी इस एयरबैग को दो तरह से डिजाइन कर रही है. जिसमें पहला एयरबैग सिस्टम राइडर के ठीक सामने, पैरों के नीचे होगा. जो दुर्घटना होते ही राइडर को चरों तरफ से सुरक्षा देने का काम करेगा और दूसरा राइडर के ठीक पीछे यानि दोनों सीटों के बीच में होगा.