जापानी कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक CB200X लॉन्च कर दी है. होंडा की यह बाइक हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है. कंपनी ने इस जबरदस्त बाइक की बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही 19 अगस्त से शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग 2000 रुपये का भुगतान कर किया जा सकता है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.44 लाख(गुरुग्राम एक्सशोरूम) रखी है. कीमत के लिहाज से यह होंडा की सबसे सस्ती एंडवेंचर बाइक है. होंडा के इस नए एडीवी का भारतीय बाजार में कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं है. कंपनी फिलहाल एंडवेंचर लाइनअप में भारतीय बाजार में CB500X की बिक्री करती है.


जबरदस्त है इंजन


होंडा की CB200X बाइक हॉर्नेट 2.0 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस बाइक में 184cc BSVI PGM-FI इंजन है. इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 17 बीएचपी का पावर और 161 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है. इस बाइक में 5 गिरयबॉक्स दिया गया है.


कंपनी इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन में लेकर आई है. इन कलर में पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, मैट सेलीन सिल्वर मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल है. इस बाइक में कंपनी ने  आल एलईडी लाइटिंग पैकेज- यानी पोजिशन लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर और एलईडी टैल लैंप दिया है. बाइक में ABS फीचर के साथ फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी ने इस बाइक में 5Y अलॉय व्हील्स, नकल कवर और इंटीग्रेटर LED विकंर्स दिया है. बाइक में विंडस्क्रीन को भी थोड़ा ऊपर रखा गया है. जो हमें एडवेंचर बाइक में देखने को मिलता है.


इनसे होगा कड़ा मुकाबला


होंडा की CB200X अपने सेगमेंट में Hero XPulse और Royal Enfield Himalayan  जैसे बाइकों से मुकाबला करेगी. इन बाइकों ने भी अपने सेंगमेंट में खूब धूम मचाई है और लोगों को यह बाइकें खूब रास भी आती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि होंडा की यह नई बाइक इन दोनों बाइकों को पीछा छोड़ती है या नहीं.


यह भी पढ़ें;


WhatsApp Disappearing मैसेज फीचर की नई टाइमलाइन बचा सकती है आपका स्टोरेज, जानें कैसे


Amazon ने यूजर्स को दिया तोहफा, अब अमिताभ बच्चन की आवाज बात करेगा Alexa


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI