New Honda CB200X Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी 2023 CB200X एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. जिसकी कीमत 1,46,999 रुपए एक्स-शोरूम है. जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, वो अपने आसपास रेड विंग डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. नए उत्सर्जन मानकों से लैस ये बाइक, तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जोकि पर्ल नाईटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और डेसेन्ट ब्लू मैटेलिक. कम्पनी अपनी इस बाइक पर 10 साल की स्पेशल वारंटी ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल है.
नई होंडा सीबी200एक्स डिज़ाइन
ये बाइक सीबी500एक्स एडीवी पर बेस्ड है. इस बाइक में डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम के साथ नए ग्राफिक्स के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, जिसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स और एक्स-शेप में एलईडी टेल लैंप भी शामिल हैं.
नई होंडा सीबी200एक्स इंजन
इंजन की बात करें तो, इस बाइक में नया 184.40cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OBD2-मानक वाला PGM-FI इंजन मौजूद है, जो 8,500 rpm 17 hp की पावर और 6,000 rpm पर 15.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
नई होंडा सीबी200एक्स
इस बाइक में कई सेंसर और मॉनिटर कंपोनेंट मिलते हैं, जो उत्सर्जन परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं कंपनी के मुताबिक, इस बाइक में किसी खराबी का पता चलते ही इसके पैनल में वार्निंग लाइट जलने लगती है.
नई होंडा सीबी200एक्स ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है. गियर बदलने में आसानी कर देता है. साथ ही डाउन शिफ्टिंग के समय रियर व्हील को लॉक होने से बचा लेता है.
इनसे होगा मुकाबला
नई होंडा सीबी200एक्स से मुकाबला करने वाली बाइक की लिस्ट में हीरो एक्सपल्स 200 4वी, सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स 250 केटीएम एडवेंचर 250 बजाज पल्सर एनएस200 जैसी बाइक्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- Nissan Magnite Kuro Edition: निसान ने लॉन्च किया मैग्नाइट का कुरो एडिशन, क्रिकेट विश्व कप के हर मैदान पर होगी प्रदर्शित
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI