Honda Two-Wheeler: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारतीय बाजार में 83,400 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर अपना नया स्कूटर डियो 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया, जोकि दो वैरिएंट - स्टैंडर्ड और स्मार्ट में उपलब्ध है. कंपनी अपने इस स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल एक्सटेंडिड वारंटी दी जाएगी.
कलर ऑप्शन
इस स्कूटर को 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, स्पोर्ट्स रेड और मैट संगरिया रेड मेटैलिक कलर हैं.
डिज़ाइन
इस स्कूटर में अग्रेसिव लुक वाली हेडलैंप और डुअल आउटलेट मफलर के साथ क्रोम कवर दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक स्पोर्टी एग्जॉस्ट, नई स्प्लिट ग्रैब रेल, 12-इंच अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स के साथ साथ वेव डिस्क ब्रेक दिया गया है.
फीचर्स
इस स्कूटर को स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट की जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. ये स्मार्ट की ईसीयू और स्मार्ट की के बीच इलेक्ट्रॉनिक रूप से मैच आईडी की तरह काम करती है, जिससे इसके चोरी होने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा इसके एच-स्मार्ट वैरिएंट में एक लॉक मॉड ऑप्शन भी मिलता है. जिसकी वजह से बिना चाबी के ही 5 इन 1 फ़ंक्शन का यूज किया जा सकता है, जिसमें लॉक हैंडल, इग्निशन ऑफ, फ्यूल लिड ओपन, सीट ओपन और इग्निशन ऑन जैसे फीचर्स शामिल हैं.
इसके अलावा इसमें फुली डिजिटल मीटर मिलता है, जिसमें ट्रिप, घड़ी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्मार्ट की और बैटरी इंडिकेटर, ईसीओ इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी दिया गया है. इसके अलावा इस स्कूटर में फ्रंट पॉकेट, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम, पासिंग स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. वहीं होंडा डियो 125 स्कूटर में स्टोरेज कैपेसिटी 18 लीटर की है.
इंजन
इस स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट के साथ होंडा इन्हेंस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) 124 cc OB2-मानक PGM-FI इंजन दिया गया है.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
कंपनी अपने इस स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट व्हील के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन की पेशकश की है. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 171 mm का है. ब्रेकिंग के लिए इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) का प्रयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio: अब इंडियन आर्मी की चहेती बनेगी महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक, नॉर्मल वेरिएंट से होगी अलग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI