Honda Scoopy Scooter: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने इंडोनेशियाई बाजार में अपना बेहद आकर्षक, लुक और डिजायन वाला स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम होंडा स्कूपी रखा है. इस स्कूटर में भी भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए होंडा एक्टिवा वाला स्मार्ट-एच फीचर दिया गया है. वहीं इसकी ओवल शेप वाली फ्रंट हेडलाइट इसे बाकी स्कूटर्स से अलग खड़ा करती है.
होंडा स्कूपी डिजायन
होंडा ने अपने इस स्कूटर को यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर फंकी और रेट्रो लुक के साथ पेश किया है. इसके फ्रंट में बड़े साइज की ओवल हेडलाइट देने के साथ ही, इसमें एलईडी लाइटिंग, राइड को आरामदायक बनाने एक लिए सिंगल सीट, एलसीडी यूनिट के साथ-साथ एनालॉग इंट्रूमेंट डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें दिए गए 12 इंच के अलॉय व्हील इसके लुक को और भी आकर्षक बनाने में मदद करते हैं. इसमें 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है.
होंडा स्कूपी इंजन
होंडा के इस स्कूटर में 110cc सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9bhp की अधिकतम पावर और 9.3Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम हैं. साथ ही इसमें सीवीटी गियरबॉक्स भी मौजूद है. इस स्कूटर में स्मार्ट-की विकल्प भी दिया गया है, जो हाल ही में होंडा ने भारत में लॉन्च किये होंडा स्कूटर में भी देखने को मिलता है.
होंडा स्कूपी कीमत
इंडोनेशिया में लॉन्च किये गए होंडा स्कूपी स्कूटर की कीमत की बात करें तो, इसे इंडोनेशिया की करेंसी में 21,65,300 रुपया रखी गयी है. जो भारत के रुपये के हिसाब से लगभग 1.17 लाख रुपये होती है. होंडा के इस स्कूटर को भारत में भी पेटेंट कराया जा चुका है यानि होंडा अपने इस स्कूटर को भारत में भी बिक्री कर सकती है. लेकिन कंपनी की तरफ से इसके भारत में लॉन्चिंग के लिए अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI