New Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Launched in India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज 73,400 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर अपनी नई सीडी110 ड्रीम डीलक्स एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक को लॉन्च कर दिया. इस बाइक पर कंपनी की तरफ से 10 साल की वारंटी (3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेबल) ऑफर कर रही है. ये बाइक चार कलर ऑप्शन (रेड+ब्लैक, ब्लू+ब्लैक, ग्रीन+ब्लैक और ग्रे+ब्लैक) में उपलब्ध है. आगे हम इसके बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.
नई होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स 2023 इंजन
इस नई बाइक में इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर यानि eSP और OBD2-नॉर्म्स वाला PGM-FI इंजन दिया गया है, जो 109.51 cc, एयर-कूल्ड इंजन 8.6 hp की मैक्सिमम पावर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे चार-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा साइलेंट स्टार्ट के लिए इंजन में ACG स्टार्टर मोटर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और इन-बिल्ट साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर की भी सुविधा है.
नई होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स 2023 फीचर्स
ये बाइक ट्यूबलेस टायर, हैलोजन हेडलैंप और 720 mm लंबी सिंगल सीट से लैस है. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें 5-स्पोक सिल्वर कलर अलॉय व्हील, क्रोम फिनिश मफलर कवर और इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम मौजूद है.
नई होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स 2023 सस्पेंशन और ब्रेकिंग
सस्पेंशन इस बाइक में अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले पहिये पर ट्विन शॉक्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ, एक स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है.
इनसे होगा मुकाबला
नई होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स से मुकाबला करने के लिए घरेलू बाजार में पहले से हीरो पैशन, टीवीएस स्पोर्ट और बजाज प्लेटिना 110 बाइक मौजूद हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI