हाल में होंडा ने अपनी दो टॉप सेलिंग कार Amaze और WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किये हैं. अच्छी बात ये है कि इन दोनों की कारों की कीमत में कोई चेंज नहीं किया गया है. यानी बिना एक्स्ट्रा पैसे Amaze और WR-V का एक्सक्लूसिव एडिशन खरीद सकते हैं जिसमें कार में कुछ नये कॉस्मेटिक एलिमेंट्स आपको मिल जायेंगे. होंडा के अलावा फॉक्सवैगन ने भी अपनी हैचबैक कार पोलो और सेडान कार वेंटो के भी स्पेशल एडिशन लॉन्च किये हैं.
Honda Amaze के एक्सक्लूसिव एडिशन में क्या खास?
स्टैंडर्ड Amaze VX की तुलना में एक्सक्लूसिव एडिशन के एक्सटीरियर, फॉग लैंप और बूट लिड पर क्रोम डिटेलिंग के साथ एक्सक्लूसिव एडिशन की ब्रांडिंग की गयी है. इंटीरियर पैकेज में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, नए सीट कवर और एल्युमिनेटेड डोर सिल्स को एड किया है. अगर कीमत की बात करें तो एक्सक्लूसिव एडिशन Amaze की कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरु है. होंडा Amaze के 1.2-लीटर पेट्रोल वैरियेंट या 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ Amaze एक्सक्लूसिव एडिशन ले सकते हैं. ये दोनों यूनिट मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आपको मिल जायेंगी.
Honda WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन में क्या है नया?
Honda WR-V इस कार के एक्सक्लूसिव एडिशन में नोज पर एडिशनल क्रोम डिटेलिंग एडिशन बैजिंग दी गई है. इसके अलावा डोर पर बॉडी ग्राफिक्स भी एड किये गये हैं. अगर इंटीरियर की बात करें तो स्पेशल एडिशन WR-V में नए सीट कवर और एल्युमिनेटेड डोर सिल्स जोड़े गए हैं. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आपको मिल जायेगी. हालांकि इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं है. इंजन के ऑप्शन में 1.2-लीटर पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल है WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत 9.70 लाख रुपए से शुरु है.
फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो के स्पेशल एडिशन किये लॉन्च
फॉक्सवैगन ने भी हैचबैक कार पोलो और सिडान वेंटो का रेड एंड व्हाइट एडिशन लॉन्च किया है. पोलो का स्पेशल एडिशन 9.20 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ और वेंटो के लिमिटेड एडिशन की कीमत 11.49 लाख रुपए है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI