होंडा ने लॉन्च की पहली BS6 मोटरसाइकिल एसपी 125, पहली बार दी 6 साल वारंटी की स्कीम
कंपनी ने पहली बार इस श्रेणी में 6 साल की वारंटी स्कीम भी दी है. एसपी 125 का अधिकतम टोर्क 10.9 एनएम का है. फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एसपी 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm का है.
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली BS6 मोटरसाइकिल एसपी 125 को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल की कीमत ₹72900 एक्स शोरूम दिल्ली तय की है. कंपनी के नई मोटरसाइकिल की बिक्री अगले सप्ताह से कंपनी के शोरूम पर शुरू हो जाएगी.
एसपी 125 की इंजन क्षमता 124cc की है. मोटरसाइकिल के अधिकतम पावर 8 किलो वाट की है. एसपी 125 का अधिकतम टोर्क 10.9 एनएम का है. फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एसपी 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm का है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग एंड सेल्स यादवेंद्र सिंह गुलेरिया ने बताया कि कंपनी ने एसपी 125 के लिए 19 नए पेटेंट के आवेदन किए हैं. इस मोटरसाइकिल में ऐसी तमाम तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है जो इस श्रेणी में सबसे अलग है.
गुलेरिया ने बताया कि पहली बार 125cc श्रेणी में फुल डिजिटल मीटर है जिसमें तमाम तरह के रिमाइंडर मौजूद हैं. इसके अलावा कंपनी ने पहली बार इस श्रेणी में 6 साल की वारंटी स्कीम भी दी है. इस स्कीम के तहत 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी है जो सभी ग्राहकों को मिलेगी. इसके अलावा ग्राहक 4, 5 या 6 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी तयशुदा शुल्क देकर ले सकते हैं.