Upcoming Electric Bike: जबरदस्त पावर रेंज के साथ जल्द लॉन्च होगी होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक, पहले से मौजूद इन विकल्प के साथ मुकाबला होगा टाइट
Electric Two-Wheeler: इसके विकल्प की बात करें, तो ओबेन रोर, जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर, रिवोल्ट आरवी400, कोमाकी रेंजर जैसी इलेक्ट्रिक बाइक पहले से मार्केट में हैं. जो होंडा की बाइक से मुकाबला करेंगी.
Honda Electric Bike: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहीं हैं. इसीलिए नये साल पर होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक का स्केच जारी किया है. आगे हम आपको इस बाइक में दिए जाने वाले संभावित फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
इलेक्ट्रिक बाइक डिज़ाइन
होंडा की इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन CB750 होर्नेट के जैसा होगा, जिसे हाल ही में पेश किया गया था. जिसमें हाई-परफॉरमेंस वाली LED लाइटिंग के साथ मस्कुलर टैंक, बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, एंगुलर हेडलाइट, स्लिम टेल सेक्शन और स्लीक टेललैंप देखने को मिल सकते हैं.
इलेक्ट्रिक बाइक पावर रेंज
इस इलेक्ट्रिक बाइक के पावर रेंज की कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन अनुमान के मुताबिक इसमें PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ, फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. साथ ही सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 200km तक की होगी.
इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स
इस बाइक में राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए, दोनों पहियों (फ्रंट और बैक) पर डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और राइडिंग मोड्स के साथ सेफ्टी नेट को अटैच किया जा सकता है. वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो, बाइक के फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क्स और बैक में मोनो-शॉक यूनिट दी जा सकती है.
इलेक्ट्रिक बाइक कीमत
फ़िलहाल इस इस बाइक की कीमत के बारे में जानकरी उपलब्ध नहीं है. लेकिन अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 3-5 के बीच में रखी जा सकती है.
अन्य विकल्प
अगर इलेक्ट्रिक बाइक के विकल्प की बात करें, तो ओबेन रोर, जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर, रिवोल्ट आरवी400, कोमाकी रेंजर जैसी इलेक्ट्रिक बाइक पहले से मार्केट में हैं. जो होंडा की बाइक से मुकाबला करेंगी.
यह भी पढ़ें-