Honda Cars: होंडा ने जल्द ही अपनी दो कारों की लॉन्चिंग का एलान कर दिया है. जिसमें एक होंडा सिटी का अपडेटेड वर्जन होगा जो शोरूम पर 2 मार्च से नजर आने लगेगा. वहीं होंडा की दूसरी कार एक एसयूवी होगी, जो इस साल के बीच में कभी भी लॉन्च की जा सकती है. होंडा सिटी के इस फेसलिफ्ट मॉडल का मुकाबला हुंडई की नई जेन वरना से होगा. जिसकी बिक्री मई 2023 से शुरू हो जाएगी. वहीं होंडा की नई एसयूवी हुंडई क्रेटा से मुकाबला करेगी. जिसे देश में त्यौहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. जल्द आने वाली इन कारों में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा, इसके बारे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं.
होंडा सिटी फेसलिफ्ट 2023
इस नई होंडा सिटी सेडान को कार को कुछ कॉस्मेटिक और फीचर्स के बदलाव के साथ ही पेश किया जा जायेगा. साथ ही इसे एंट्री लेवल हाइब्रिड ट्रिम में पेश किया जायेगा, जो अभी केवल टॉप मॉडल में ही उपलब्ध है, जो रेगुलर पेट्रोल मॉडल से काफी महंगा है.
वहीं इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो, इसे दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है. पहला 1.5 लीटर 4 सिलेंडर एटकिंसन हाइब्रिड इंजन जो 126bhp की पावर देगा और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन. जिसे एक सामान 6 स्पीड मेनुअल सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों ही इंजन RDE नॉर्म्स के मुताबिक E20 फ्यूल पर चलने वाले हो सकते हैं.
नई होंडा एसयूवी
होंडा की इस नई एसयूवी को अमेजन नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जायेगा. वहीं डिजायन के मामले में ये कार होंडा के ग्लोबल एसयूवी मॉडल्स सीआर-वी और एचआर-वी से कुछ मिलती जुलती दिखाई देगी. कंपनी अपनी इस कार को एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश कर सकती है.
वहीं फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.2 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग 360 डिग्री कैमरा. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हिल लॉन्च असिस्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इस कार में 15L i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5L एटकिंसन इंजन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- 2023 Tata Harrier: शुरू हुई 2023 टाटा हैरियर की बुकिंग, ढेर सारी खूबियों से लैस होगी यह SUV
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI