2023 Honda CB350 Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपनी ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक यानि OBD2B कंप्लेंट 2023 H’ness CB350 और CB350RS बाइक को लॉन्च कर दिया है. ग्राहकों को कंपनी के बिगविंग डीलरशिप के जरिए इस बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत तक होने लगेगी. कंपनी ने नई 2023 Honda CB350 की एक्स शोरूम कीमत 2,09,857 रुपये और 2023 Honda CB350RS की एक्स शोरूम कीमत 2,14,856 रुपये रखी है. 


'माई सीबी, माई वे' कस्टमाइजेशन सेक्शन


कंपनी ने इन बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही CB350 ग्राहकों के लिए एक नया कस्टमाइजेशन सेक्शन- 'माई सीबी, माई वे' को भी पेश किया है. कंपनी की यह जेन्यूइन एक्सेसरीज कस्टम किट इस महीने के अंत तक BigWing डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. इसमें एक 350cc का एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर OBD2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया है, यह जी PGM-FI तकनीक से लैस है, यह इंजन 305 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.   


क्या मिलता है नया?


होंडा ने इस बाइक में सिलिंडर पर मेन शाफ्ट कोएक्सियल बैलेंसर लगाया है, जिस कारण वाइब्रेशन नहीं महसूस होती है. बोल्ड लो-पिच साउंड के बैलेंस को करने के लिए CB350 के एग्जिट सिस्टम में 45 mm का एक बड़ा टेलपाइप दिया गया है. साथ ही इस नई मोटरसाइकिल में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) है, जो फ्रंट और रियर व्हील स्पीड के बीच अंतर का पता लगाकर रियर व्हील ट्रैक्शन को मेंटेन रखने में मदद करता है, और स्लिप रेशियो को काउंट करता है और फ्यूल इंजेक्शन के जरिए इंजन के टॉर्क को कंट्रोल करता है. इस मीटर के बाईं ओर एक स्विच दिया गया है जिसका उपयोग करके HSTC को चालू या बंद किया जा सकता है.  


कैसे हैं फीचर्स?


नई होंडा CB350 और नई CB350RS DLX प्रो वेरिएंट अब होंडा के स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) से लैस है. यूजर अपने स्मार्टफोन को HSVCS एप्लिकेशन के जरिए ब्लूटूथ के माध्यम से मोटरसाइकिल के साथ कनेक्ट कर सकता है. इसमें यूजर, फोन कॉल, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक और मैसेज सहित कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. 


इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है, जो क्लच लीवर ऑपरेशन लोड को कम करते हुए गियर शिफ्ट को हल्का बनाता है. इसमें एडवांस डिजिटल-एनालॉग मीटर टॉर्क कंट्रोल, एबीएस, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और बैटरी वोल्टेज जैसे डिटेलिंग देखने को मिलती है. इसमें नया इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) भी मिलता है, जिससे अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे आ रहे वाहनों को तुरंत चेतावनी मिलती है. इस मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS के साथ 310mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क मिलता है. 2023 Honda H’ness CB350 मानक के रूप में एक नई स्प्लिट सीट भी दी गई है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होता है मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 से होता है, जिसमें एक 349.33cc का बीएस 6 इंजन मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ओला इलेक्ट्रिक लेकर आई अपने एस 1 स्कूटर का होली एडिशन, केवल 5 यूनिट्स ही होंगे उपलब्ध 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI