Honda New Bike: 250cc-300cc स्क्रैंबलर बाइक के लिए होंडा ने कराया पेटेंट, रॉयल एनफील्ड हंटर से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने पर, यह नई होंडा स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मुकाबला करेगी. जिसमें एक 349cc का इंजन मिलता है.
![Honda New Bike: 250cc-300cc स्क्रैंबलर बाइक के लिए होंडा ने कराया पेटेंट, रॉयल एनफील्ड हंटर से होगा मुकाबला Honda Motorcycle and Scooters India patent for new 250 300cc bike in India Honda New Bike: 250cc-300cc स्क्रैंबलर बाइक के लिए होंडा ने कराया पेटेंट, रॉयल एनफील्ड हंटर से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/a3141421f48bf4776fa14d8dc2dfcb641684659536225456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda New Scrambler Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 70 के दशक से कोई सीएल मोटरसाइकिल नहीं बनाई है. हालांकि कंपनी जल्द ही अपने सीएल ब्रांड के तहत नए मॉडल्स को लाने पर विचार कर रही है. जिसमें 250cc, 300cc और 500cc मॉडल शामिल हैं. अब होंडा ने भारत में अपनी इस नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल के डिजाइन का पेटेंट कराया है. लेकिन क्या यह CL300 है या आने वाली नई CL250, यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.
मिलेगा एक ही डिजाइन
होंडा ने पहले ही चीन में CL300 बाइक को प्रदर्शित कर दिया है, जबकि CL250 को भी जल्द ही पेश किया जा सकता है, जिसके लिए भारत में भी पेटेंट कराया गया है. यह बाइक CL 250 स्क्रैंबलर या CL 300 स्क्रैंबलर हो सकती है. होंडा के पेटेंट पेपर में मॉडल का नाम नहीं बताया गया है. 249cc और 286cc दोनों इंजनों में एक ही ब्लॉक और कवरिंग होती है. जिसमें अंदर बोर और स्ट्रोक में अंतर होता है. होंडा 250cc-300cc स्क्रैम्बलर, भारत में पेटेंट CL250 और CL300 दोनों का डिज़ाइन एक जैसा होगा. दोनों मोटरसाइकिल होंडा की रिबेल क्रूजर बाइक की डेरिवेटिव हैं. इंजन को छोड़कर, CL250, CL300 और CL500 का डिज़ाइन एक ही जैसा होगा. इस तरह, होंडा एक प्रोडक्ट आइडेंटिटी स्थापित कर रही है जो एक मॉडल लाइनअप के लिए डेडीकेटेड होती है. केटीएम भी इसी रणनीति पर काम करती है, जिसमें ड्यूक, आरसी और एडवेंचर रेंज में समान फ्रेम और बॉडी हैं, केवल उनके पावरट्रेन में अंतर है.
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो होंडा CL250 स्क्रैंब्लर में DOHC सेटअप के साथ 249cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसे रिबेल 250 में भी दिया जाता है. लेकिन इसके पॉवर और टॉर्क में थोड़ा अंतर होगा. जबकि होंडा CL300 में CBR300R से समान 286cc इंजन मिलता है, यह सिंगल-सिलेंडर इंजन 27 पीएस की पावर जेनरेट करता है, जो कि रिबेल 300 क्रूजर से 5 पीएस कम है.
डिजाइन
इसमें अन्य स्क्रैंबलर से अलग एक नया सबफ्रेम, फ्यूल टैंक, व्हील्स, टायर और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं. नया सबफ्रेम एक फ्लैट सीट के साथ 790 मिमी की ऊंचाई के साथ आता है. CL250 में अपस्वेप्ट ट्विन-टिप एग्जॉस्ट मिलता है जो न केवल स्टाइलिश है, बल्कि इससे गहरे पानी में उतरने की क्षमता में भी वृद्धि होती है. इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक, सर्कुलर क्वाड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स के साथ टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक इसे नियो-रेट्रो लुक देता है.
किससे होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने पर, यह नई होंडा स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मुकाबला करेगी. जिसमें एक 349cc का इंजन मिलता है.
यह भी पढ़ें :- क्या होंडा एलिवेट के लिए इंतजार करना होगा सही, या खरीद लें क्रेटा या सेल्टॉस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)