Honda CB350 Cafe Racer: जल्द लॉन्च होगी होंडा सीबी350 कैफे रेसर, इतनी होगी कीमत
Honda CB350 कैफे रेसर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर सस्पेंशन के लिए डुअल स्प्रिंग दिया गया है. इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS मिलता है.
Honda CB350 Cafe Racer: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया जल्द ही देश में अपनी नई बाइक CB350 कैफे रेसर को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने बिगविंग नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है. हाल ही में इस अपकमिंग बाइक को एक डीलर मीट में देखा गया है, जो बहुत सारे खूबियों से लैस थी. इस बाइक के लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत जानकारी सामने आई है.
होंडा CB350 कैफे रेसर का डिजाइन
होंडा की इस नई बाइक के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसे ग्लॉसी ब्लू/व्हाइट कलर ऑप्शन में स्देखा गया है.नई Honda CB350 कैफे रेसर में नए हेडलैंप काउल के साथ सिंगल-पीस टैन लेदर सीट और रियर सीट काउल दिए गए हैं. यह बाइक दिखने में काफी आकर्षक लगती है. एक वाइड हैंडलबार और स्क्लप्चर शेप्ड फ्यूल टैंक, कैफे रेसर क्रोम-फिनिश एग्जिट, अलॉय व्हील्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी चार्जर मिलता है.
Honda CB350 कैफे रेसर का इंजन
Honda की नई CB350 कैफे रेसर बाइक में एक 348.36cc का 4-स्ट्रोक SI BS-VI इंजन दिया जाएगा, जो 5,500 rpm पर 21.07 PS की पॉवर और 3,000 rpm पर 30 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. यह बाइक 35 kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
होंडा CB350 कैफे रेसर का सस्पेंशन और ब्रेकिंग
Honda CB350 कैफे रेसर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर सस्पेंशन के लिए डुअल स्प्रिंग दिया गया है. इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS मिलता है.
कितनी होगी कीमत?
नई होंडा सीबी 350 के प्राइस की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.2 लाख रुपये से 2.3 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है. कंपनी जल्द ही इस बाइक को OBD-2 के अनुसार इंजन के साथ लॉन्च करेगी.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा मुकाबला
रॉयल एनफील्ड की इस पॉपुलर बाइक में एक 349 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलता है, जो 20.1 पीएस की पॉवर और 27 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये से शुरू होती है.