New Honda Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में एक नई 160cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार करने वाली है. इस बाइक को 2 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च से पहले इस बाइक का एक टीज़र लॉन्च किया है. टीज़र में "टू लीव बिहाइंड" और "ए ट्रेल ऑफ़ ऑव" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. इस नई बाइक में होंडा यूनिकॉर्न वाले कुछ डिजाइन एलिमेंट्स और इंजन देखने को मिल सकता है. 


इंजन


होंडा यूनिकॉर्न में फिलहाल एक 162cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 12.92PS पॉवर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी की नई बाइक में थोड़ी ज्यादा पॉवर मिल सकती है. यह बाइक टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप से लैस हो सकती है. ब्रेकिंग के लिए इसमें रियर ड्रम ब्रेक या फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक कंट्रोल मिल सकता है. 


कीमत 


प्राइस के लिहाज से होंडा की नई बाइक कंपनी के लाइनअप में यूनिकॉर्न के ऊपर स्थित होगी. यूनिकॉर्न की एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है. यह होंडा एक्सब्लेड का स्थान लेगी और इसकी कीमत लगभग 1.12 लाख रुपये हो सकती है.


दो नए इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी कंपनी


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ग्लोबल मार्केट के लिए दो इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये दोनों इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी के डेडीकेटेड प्लेटफॉर्म 'ई' पर आधारित होंगे और इसे फाइनेंशियल ईयर 2024 में लॉन्च किया जाएगा. यह नया प्लेटफार्म अलग अलग बैटरी पैक को सपोर्ट करेगा. कंपनी का नया इलेक्ट्रिक वाहन एक ई स्कूटर होगा. 


दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन, भारत में एक स्वैपेबल बैटरी प्रणाली सिस्टम के साथ आएगा. इसके साथ ही कंपनी अपने सभी टचप्वाइंट पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है. इनमें से कुछ टचप्वाइंट को वर्कशॉप 'ई' में बदला जाएगा, जहां बैटरी चलित वाहनों के लिए चार्जिंग एचईआईडी (होंडा इलेक्ट्रिक इनोवेटिव डिवाइस) बैटरी एक्सचेंज और स्वैपेबल बैटरी टाइप के लिए मिनी बैटरी एक्सचेंज के लिए सेटअप के तौर पर काम करेगा.


किससे होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर 160 एनएस से होगा, जिसमें एक 160cc का बीएस 6 इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- 3 अगस्त को लॉन्च होगा एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस, मिलेगी 115 किलोमीटर की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI