Honda Shine Delivery: जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी ने अपनी नई कम्यूटर बाइक शाइन 100 का उत्पादन कर्नाटक के नरसापुरा स्थित प्लांट से शुरू कर दिया है. यह बाइक डीलरशिप पर पहुंचा शुरू हो गई है, और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. इस मोटरसाइकिल की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस प्वाइंट पर यह हीरो स्प्लेंडर+, हीरो एचएफ डीलक्स और बजाज प्लेटिना 100 को टक्कर देगी. 


इंजन


होंडा की नई शाइन 100 में एक 99.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो नए उत्सर्जन मानकों और E20 फ्यूल के लिए तैयार है. यह मोटर 6,000rpm पर 7.6 bhp की पॉवर और 8.05Nm का टार्क जेनरेट करता है. कंपनी के अनुसार यह बाइक अधिक माईलेज देने में सक्षम होगी. 


डाइमेंशन


होंडा ने अपनी इस नई बाइक में बिल्कुल नए डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया है. इसका व्हीलबेस 1245mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm और सीट की ऊंचाई 786mm है. इसमें 1.9 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है. इस बाइक की लंबाई 1955mm, चौड़ाई 754mm और ऊंचाई 1050mm है. इसका वजन 99 किलोग्राम है और इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 


डिजाइन


नई होंडा शाइन 100 बाजार में 5 रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्रिप्स, ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स शामिल हैं. बाइक में हैलोजन हेडलैंप, न्यू डिजाइन फ्यूल टैंक, ब्लैक फिनिश वाले अलॉय व्हील, साइड स्टैंड इनहिबिटर और टेललैंप्स के साथ फ्यूल गेज, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 130 मिमी का फ्रंट ड्रम ब्रेक और 110 मिमी का रियर ड्रम ब्रेक मिलता है.


हीरो स्पलेंडर से होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला हीरो स्पलेंडर प्लस से होगा, जो फिलहाल सेगमेंट लीडर है. इसमें एक 97.6cc का इंजन मिलता है. इसकी कीमत 72468 रुपये की एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- जबरदस्त फीचर्स के साथ, एक लाख रुपये तक के बजट में घर ला सकते हैं ये स्कूटर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI