Upcoming Honda Scooter: होंडा लाने वाली है नया मैक्सी स्कूटर Forza 350, देखें क्या कुछ होगा खास
होंडा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह 15 मार्च 2023 को अपनी एक नई 100cc बाइक लॉन्च करने वाली है. लेकिन इस बाइक के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
Upcoming Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपने एक नए स्कूटर के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है. इस स्कूटर का नाम Forza 350 मैक्सी हो सकता है. हालांकि, इसके लॉन्चिंग के बारे में कोई आधाकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. कंपनी ने 2020 में कुछ यूनिट्स को इंपोर्ट किया था, जिन्हें कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर प्रदर्शित किया गया था. कंपनी ने गुरुग्राम में मैक्सी-स्कूटर की पहली चार यूनिट्स की डिलीवरी की है.
कैसा होगा यह स्कूटर?
Honda Forza 350 में एक 329cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो 20.2PS की मैक्सिमम पॉवर और 31.5Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलेगा. ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ 256mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलेगा. यह मैक्सी स्कूटर 15 इंच के फ्रंट और 14 इंच के रियर अलॉय व्हील से लैस है. फोर्ज़ा 350 स्कूटर ग्लोबल मार्केट में स्टैंडर्ड और रोडसिंक जैसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें होंडा की रोडसिंक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम की मदद से इस स्कूटर तक पहुंचा जा सकता है.
फीचर्स
मैक्सी स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्टेप्ड सीट, फंक्शन कीज, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, बड़े एमआईडी के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के बीच फिट किया गया डिजिटल डिस्प्ले, ग्लव बॉक्स में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
आने वाली नई बाइक
कंपनी ने यह खुलासा किया है कि वह 15 मार्च 2023 को अपनी एक नई 100cc बाइक लॉन्च करने वाली है. लेकिन इस बाइक के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. इस बाइक में अधिक माइलेज मिलने की संभावना है, क्योंकि इसमें काम क्षमता का इंजन लगा होगा. लॉन्चिंग के बाद इस बाइक का बाजार में हीरो स्पलेंडर से मुकाबला होगा.
हीरो स्पलेंडर से टक्कर लेगी बाइक
होंडा की नई आने वाली बाइक बाजार में हीरो स्पलेंडर से टक्कर लेगी, जिसमें एक 97.6cc का इंजन मिलता है. यह बाइक 65kmpl का माइलेज देती है.