Honda Electric Scooter: होंडा 29 मार्च को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का करेगी खुलासा, अगले साल होगी लॉन्चिंग
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से हो सकता है. इसमें 3.8 kW का बैटरी पैक मिलता है, जिससे इसे 121 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

Electric Activa: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 29 मार्च 2023 को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए अपनी योजना का खुलासा करने वाली है. इसमें कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स की जानकारी शेयर करेगी. इस स्कूटर को मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है.
2025 तक आएंगे 2 मॉडल
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्टिवा का नाम इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे लोगों के बीच इसे लोकप्रिय जीने मदद मिलेगी, साथ ही इसके लिए कंपनी को मार्केटिंग और प्रचार पर अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. कंपनी ग्लोबल मार्केट में साल 2025 तक अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पेश करने वाली है. जिसमें से एक इलेक्ट्रिक एक्टिवा भी शामिल होगी.
अगले साल आएगी इलेक्ट्रिक एक्टिवा
भारत के लिए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को होंडा जापान के सहयोग से तैयार किया गया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आतुशी ओगाटा ने यह जानकारी दी है कि कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्त वर्ष के अंत तक बाजार में आने के लिए तैयार हो जाएगा.
कैसा होगा डिजाइन?
नए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फर्शबोर्ड के नीचे इसका बैटरी पैक दिया जाएगा. जबकि इसके पिछले पहिये में एक हब मोटर दिया जा सकता है. कंपनी होंडा बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के साथ रिमूवेबल बैटरी की दिशा में भी काम कर रही है. लेकिन यह सेटअप कंपनी के आने वाले वाहनों में देखने को मिलेगा. एक्टिवा ई-स्कूटर में इसके आईसीई वर्जन जैसे डिजाइन और फीचर्स मिलने की संभावना है. हालांकि इसके स्टाइल और डिजाइनिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ओला एस 1 से होगा मुकाबला
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से हो सकता है. इसमें 3.8 kW का बैटरी पैक मिलता है, जिससे इसे 121 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें :- देखिए 2023 टोयोटा हिलक्स का फुल रिव्यू, बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ है शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

