Honda Activa Electric Scooter: दोपहिया वाहन के शौकीनों के लिए एक रोमांचक खबर है, क्योंकि नई होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिसंबर 2024 तक कंपनी की कर्नाटक स्थित फैसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इसको बाजार में 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है. कोडनेम K4BA, होंडा एक्टिवा EV एथर 450X, ओला S1 और टीवीएस आई क्यूब के नए प्रतिद्वंद्वी के रूप में बाजार में आएगी. फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. अब तक हमें जो पता चला है, वह यह है कि यह एक फिक्स्ड बैटरी वाला 'मिड-रेंज' ई-स्कूटर होगा. यह अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट के साथ बड़े पैमाने पर बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है.


कंपनी ने दायर किए कई पेटेंट 


होंडा एक्टिवा ईवी एक डेडीकेटेड प्लेटफॉर्म (प्लेटफॉर्म ई) पर बेस्ड होगी जिसका उपयोग कई बैटरी आर्किटेक्चर और इंस्टॉलेशन वाले कई अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए किया जाएगा. जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने पहले ही फिक्स्ड बैटरी, मोटर्स, कंट्रोलर, चार्जर आदि सहित ईवी तकनीक के लिए पेटेंट दायर किया है. ये पेटेंट संकेत देते हैं कि नए होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्लोरबोर्ड के नीचे एक फिक्स्ड बैटरी और रियर व्हील पर एक हब मोटर मिलेगा.


कंपनी लगाएगी नरसापुरा फैसिलिटी में डेडीकेटेड 'ई’ फैक्ट्री


एक्टिवा ईवी के अलावा, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) एक नया EV पेश करेगी, जो स्वैपेबल बैटरी के साथ आने की संभावना है. इस दोपहिया वाहन निर्माता ने देश भर में अपने 6,000 टचपॉइंट्स पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की अपनी योजना का खुलासा किया था. अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को पूरा करने के उद्देश्य से, होंडा कर्नाटक के नरसापुरा फैसिलिटी में एक नया डेडीकेटेड फैक्ट्री 'ई' स्थापित कर रही है. यह प्लांट 2030 तक 1 मिलियन यूनिट का उत्पादन करेगा. होंडा अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी और पावर कंट्रोल यूनिट के कंपोनेंट्स बनाएगी. अन्य नए अपडेट में, HMSI ने हरियाणा के गुरुग्राम में मानेसर स्थित ग्लोबल रिसोर्स फ़ैक्टरी में अपनी नई इंजन असेंबली लाइन का भी उद्घाटन किया है.


यह भी पढ़ें -


Bentley Bentayga S Black: बेंटले ने पेश किया बेंटायगा SUV का नया ब्लैक एडिशन, किए गए हैं कई बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI