Honda Motorcycle Sales: फरवरी 2023 में होंडा मोटरसाइकिल की सेल में आई 21% की तगड़ी गिरावट, बिके सिर्फ इतने वाहन
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक होंडा CB350 Cafe Racer को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस नई बाइक को Honda H’Ness CB350 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है.
![Honda Motorcycle Sales: फरवरी 2023 में होंडा मोटरसाइकिल की सेल में आई 21% की तगड़ी गिरावट, बिके सिर्फ इतने वाहन Honda Motorcycles sales down by 21 percent in February 2023 Honda Motorcycle Sales: फरवरी 2023 में होंडा मोटरसाइकिल की सेल में आई 21% की तगड़ी गिरावट, बिके सिर्फ इतने वाहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/67f04b5d90ace6186e0b7282b2e275f31677317449938456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda Motorcycles and Scooter India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने फरवरी 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने कुल 247,175 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जबकि यह आंकड़ा पिछले साल फरवरी में 3,12,650 यूनिट्स था. इस तरह कंपनी की सेल में साल दर साल 21 प्रतिशत की कमी हुई है. फरवरी 2023 में कंपनी ने 2,27,064 यूनिट की घरेलू बिक्री की, जो कि फरवरी 2022 में 2,85,706 यूनिट थी. वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट फरवरी 2023 में 20,111 यूनिट्स रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 26,944 यूनिट्स रहा.
नई बाइक लॉन्च करने वाली है कंपनी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक होंडा CB350 Cafe Racer को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस नई बाइक को Honda H’Ness CB350 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है. यह बाइक 350cc इंजन के साथ आने वाली कंपनी की तीसरी बाइक होगी. इसके पहले CB350 और CB350RS बाइक में यह इंजन मिलता था.
कैसी होगी नई बाइक
इस नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल में कंपनी के CB350 और CB350RS की तरह डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक और डुअल रियर स्विंग्स सस्पेंशन ड्यूटी दिया जाएगा. नई होंडा CB350 कैफे रेसर में फुल एलईडी-लाइटिंग के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
कितनी होगी कीमत?
नई होंडा CB350 कैफे रेसर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. इस नई नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल का मुकाबला भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और जावा 42 से होगा.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी CB350 H'Ness और CB350 RS बाइक के लिए एक कस्टमाइजेशन प्रोग्राम की शुरुआत की है. जिसमें इन मॉडल्स के यूजर्स अपनी Honda CB350 या CB350 RS को अपने अनुसार कस्टमाइज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में 5 दिलचस्प बातें जो आपको नहीं पता होंगी, जानने के बाद खरीदने को हो जाएंगे मजबूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)