Upcoming Honda SUV: एलिवेट होगा होंडा की नई मिड साइज एसयूवी का नाम, जून में होगी पेश
Honda Elevate: होंडा की इस नई एसयूवी का मुकाबला सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा एसयूवी से होगा. इस कार में एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
![Upcoming Honda SUV: एलिवेट होगा होंडा की नई मिड साइज एसयूवी का नाम, जून में होगी पेश Honda Motors confirmed from a teaser trailer upcoming new mid size SUV named Elevate Upcoming Honda SUV: एलिवेट होगा होंडा की नई मिड साइज एसयूवी का नाम, जून में होगी पेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/dc48c31b6c3f31744a8eedbadf76e7741683115108879456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda Upcoming SUV: जैसा कि पहले ही जानकारी मिली थी कि होंडा की अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी का भारत में एलिवेट नाम हो सकता है. अब कंपनी ने एक नया टीज़र जारी किया है जिससे कंफर्म होता है कि इस एसयूवी को "होंडा एलिवेट" नाम ही दिया गया है. नई एसयूवी 6 जून, 2023 को भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू करने वाली है.
डिजाइन
होंडा एलिवेट एसयूवी की इस साल दिवाली से पहले त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री शुरू होने की उम्मीद है. यह नई मिड साइज एसयूवी कंपनी के नई सिटी सेडान वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह कंपनी के ग्लोबल लाइनअप में WR-V और HR-V के बीच आएगी. नई एलिवेट एक प्रॉपर एसयूवी क्रेडेंशियल्स के साथ आएगी.
डिजाइन
3US कोडनेम वाली इस नई होंडा एलिवेट में सीआर-वी और एचआर-वी सहित कंपनी के कई मॉडल्स से प्रेरित डिजाइन मिलेगा. एसयूवी में एक शार्प नोज ग्रिल के साथ एक आक्रामक डिजाइन देखने को मिलेगा. लीक तस्वीरों के अनुसार एलेवेट में मेश-टाइप फ्रंट ग्रिल, तेज एलईडी डीआरएल, एक लंबा बोनट और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप और अपराइट स्टांस मिलेगा. इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया, चंकी क्लैडिंग, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और डोर-माउंटेड ORVMs और रूफ रेल्स के साथ मस्कुलर व्हील आर्च मिलेंगे. इसका रियर प्रोफाइल नई WR-V से प्रेरित होगा, जिसमें एलईडी एलिमेंट्स और हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स के साथ रैप-अराउंड टेल-लाइट्स, स्लोपिंग रूफलाइन और टेलगेट माउंटेड स्पॉइलर देखने को मिलेंगे.
फीचर्स
नई होंडा एलेवेट में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ, ADAS के ढेर सारे फीचर्स सहित 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट्स का पता लगाने के लिए होंडा का लेन वॉच सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, वीएसएम, हिल लॉन्च असिस्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा.
पावरट्रेन
नई SUV में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 bhp पॉवर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. सिटी हाइब्रिड की तरह, नई होंडा एलिवेट में भी एक मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन मिलेगा. हाइब्रिड सेट-अप में, पेट्रोल इंजन 98bhp की पॉवर और हाइब्रिड के साथ 109bhp की पॉवर जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है जो 120bhp पॉवर और 173Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है.
हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
होंडा की इस नई एसयूवी का मुकाबला सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा एसयूवी से होगा. इस कार में एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी बाजार में आने वाला है.
यह भी पढ़ें :- ओला बनी ससबे बड़ी दोपहिया EV निर्माता कंपनी, अप्रैल में बेच डाली इतनी गाड़ियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)