Honda City: अब सिर्फ सिंगल टॉप एंड वेरिएंट में मिल पाएगी होंडा सिटी हाइब्रिड, कंपनी ने बंद कर दिया ये मॉडल
सिटी हाइब्रिड एक एटकिंसन साइकिल 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों से जुड़ा हुआ है. पहली मोटर इलेक्ट्रिक जनरेटर के रूप में और दूसरी प्रोपल्शन के रूप में कार्य करता है.
Honda City Hybrid: सिटी हाइब्रिड न केवल होंडा के लिए बल्कि अपने सेगमेंट में भी एक यूनिक प्रोडक्ट है. सिटी ई:एचईवी को कंपनी ने मई 2022 में भारत में पहली मास मार्केट स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार के से एक के रूप में लॉन्च किया गया था. अब तक, यह सेडान दो ट्रिम्स; V और ZX में उपलब्ध थी, लेकिन अब ब्रांड ने कार को सिंगल फुली लोडेड ZX ट्रिम में बेचने का फैसला किया है, जिसकी कीमत 20.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड की बिक्री
सिटी हाइब्रिड लॉन्च के समय से ही धीमी बिक्री दर्ज कर रही है, जिसका कारण रेगुलर सिटी पेट्रोल की तुलना में इसका 4 लाख रुपये से ज्यादा महंगा होना है. ज्यादा प्राइस होने के कारण यह बहुत से लोगों के पहुंच से बाहर है. होंडा ने ज्यादातर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए सिटी हाइब्रिड का थोड़ा कम फीचर्स से लैस किफायती ट्रिम पेश किया, हालांकि यह प्रयोग काम नहीं आया और फिर भी बिक्री कम ही रही. सिटी हाइब्रिड की डिस्पैच हर महीने लगभग 350 यूनिट रही है, और इसकी कुल बिक्री संख्या लगभग 2,000 यूनिट है.
होंडा सिटी हाइब्रिड वेरिएंट और फीचर्स
सिटी हाइब्रिड अपने टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है. यह सब होंडा सेंसिंग ADAS सुइट में पैक किया गया है. इसके अतिरिक्त, सिटी हाइब्रिड में 6 एयरबैग, ORVM-माउंटेड लेन-वॉच कैमरे, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS), व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, हिल-स्टार्ट एसिस्ट और ISOFIX रियर सीटें हैं. होंडा ने अब सभी पांच यात्रियों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर भी जोड़ा है.
होंडा सिटी हाइब्रिड पावरट्रेन
सिटी हाइब्रिड एक एटकिंसन साइकिल 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों से जुड़ा हुआ है. पहली मोटर इलेक्ट्रिक जनरेटर के रूप में और दूसरी प्रोपल्शन के रूप में कार्य करता है, सिटी हाइब्रिड में 27.13kpl की फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया गया है. इस पावरट्रेन को eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो संयुक्त 126hp और 253Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. यह ऑटोमेटिकली फुल EV, हाइब्रिड और इंजन मोड के बीच स्विच कर लेता है.
यह भी पढ़ें -