Honda Elevate Design: होंडा कार्स इंडिया ने खुलासा किया है कि उसकी नई आने वाली एसयूवी को 6 जून 2023 को दिल्ली में ग्लोबली पेश किया जाएगा. अब कंपनी ने होंडा एलिवेट एसयूवी के डिजाइन का आंशिक रूप से खुलासा किया है जिसमें एलईडी डीआरएल, सनरूफ, शार्क फिन एंटीना और स्पोर्टी रियर सेक्शन के साथ स्लीक हेडलैंप शामिल हैं. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस एसयूवी में ग्लोबल-स्पेक न्यू जेनरेशन डब्ल्यूआर-वी के समान मोटी बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक-आउट पिलर, व्हील आर्च, अलॉय व्हील और टेललैंप दिए जाएंगे. 


फीचर्स


होंडा की इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, कोलिशन मेटीगेशन ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के लिए होंडा का लेन वॉच सिस्टम भी मिल सकता है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें कई एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और हिल लॉन्च असिस्ट सहित कई अन्य फीचर्स मिल सकते हैं. 


इंटीरियर


नई होंडा एलिवेट एसयूवी के इंटीरियर डिटेल का खुलासा अभी नहीं किया गया है. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एंबिएंट लाइटिंग के साथ 10.2 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.  


पावरट्रेन


होंडा एलिवेट, 1.5L पेट्रोल एटकिंसन साइकिल पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है, जिसमें मजबूत हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसमें एक 121bhp पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5L NA पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. दोनों पावरट्रेन सिटी सेडान में इस्तेमाल किया जाता है. इस एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है. 


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. क्रेटा फिलहाल सेगमेंट लीडर है और इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की इंटीरियर डिटेल्स आईं सामने, मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI