Honda Electric Car: दुनियाभर के विभिन्न कार निर्माता कंपनियों के ईवी सेगमेंट में प्रवेश करने के बाद अब जापान के लोकप्रिय कार ब्रांड होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने भी इस सेगमेंट में कदम रख दिया है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी का नाम प्रोलॉग (Prologue) रखा है. होंडा ने इस कार को जनरल मोटर्स के साथ मिलकर बनाया है. इस कार की पहली बार बिक्री उत्तरी अमेरिका में 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है. 


कैसी है यह एसयूवी?


होंडा ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को GM’s Ultium प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. Cadillac Lyriq, Chevrolet Blazer और GMC Hummer जैसी कारें भी इसी प्लेटफॉर्म पर निर्मित हैं.


कैसा होगा पॉवरफुल? 


इस कार के पावरट्रेन के बारे कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसमें ब्लेज़र जैसा पॉवरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जो कि फिलहाल 510 किमी तक की रेंज देती है. जिसमें 190kW बैटरी पैक का सपोर्ट मिलता है. 


क्या है होंडा का प्लान?


होंडा ने घोषणा की है कि कंपनी साल 2025 तक डीजल कारों का प्रोडक्शन बंद कर देगी. इस इलेक्ट्रिक कार में 11.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन और एक 11 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसके इंटीरियर को भी बहुत शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. 


भारत में कब आएगी 


भारतीय बाज़ार के लिए होंडा एक नई एसयूवी कार तैयार कर रही है. यह कार City सेडान पर बेस्ड होगी. फिलहाल कंपनी भारत में कोई एसयूवी नहीं बेचती है. ग्लोबल मार्केट में पेश हुई Prologue भारत में कब तक आएगी, कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.


यह भी पढ़ें :-


Hero Vida Competitors: हाल ही में लॉन्च हीरो विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर


Best Mileage SUVs: तगड़े माइलेज के साथ आती हैं ये शानदार एसयूवी कारें, जानिए कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI